जरुरत पड़ने पर आेपिनंग भी करूंगा: रोहित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

जरुरत पड़ने पर आेपिनंग भी करूंगा: रोहित

can-open-rohit-sharma
मुंबई, 16 अप्रैल, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम के हित के लिये अगर उन्हें ओपनिंग करना पड़े तो वह इसके लिये भी तैयार हैं। रोहित ने गुजरात लायंस के खिलाफ मिली जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ मुझे पारी की शुरुआत करना अच्छा लगता है। लेकिन आपको टीम के हित के बारे में सोचना होता हैं और मैच जीतने के लिये आपको संतुलन बनाने की जरूरत पड़ती है। मेरे चौथे या तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने से टीम को सही संतुलन मिलता है।” मुंबई के कप्तान रोहित भारतीय टीम में वनडे और ट्वंटी-20 में ओपनिंग करते हैं लेकिन आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के लिये चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ नंबर चार पर आकर 40 रन की मैच विजयी पारी खेली। उन्होंने कहा,“ गत वर्ष हमें ऐसे बल्लेबाज की कमी महसूस हुई जो आखिर तक बल्लेबाजी करे। ऐसा नहीं हो रहा था और हम मैच का सही अंत नहीं कर पा रहे थे। मैं टीम की जरूरत के हिसाब से हर भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं। मैं भी पारी की शुरुआत कर सकता हूं और मेरे लिए यह विकल्प खुले हुये हैं। लेकिन इस समय तीन और चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिहाज से मेरे लिये सर्वश्रेष्ठ नंबर हैं।” मुंबई इंडियंस में नंबर तीन पर नीतीश राणा इस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। राणा ने अब तक 53, 11, 45, 50 और 45 रन बनाये हैं और उनके पास अभी ओरेंज कैप है। रोहित ने कहा,“ मैं बल्लेबाजी क्रम में अभी कोई बदलाव नहीं करना चाहता हूं क्योंकि अभी एक बेहतरीन बल्लेबाज राणा नंबर तीन पर खेल रहे हैं। उनके पास ओरेंज कैप है। वह खुलकर अपना शॉट खेलते हैं और गेंदबाजों पर हावी रहता है। यह उनके लिए सही बल्लेबाजी क्रम हैं।” 

कोई टिप्पणी नहीं: