सीबीआई ने सतेंद्र जैन के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

सीबीआई ने सतेंद्र जैन के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू की

cbi-beginning-primary-investigation-against-satendra-jain
नयी दिल्ली 11 अप्रैल, नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को झटका देते हुये केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीअाई) ने मनी लांड्रिंग मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि श्री जैन के खिलाफ दो मामलों में जांच शुरू की गयी है। एक मामला वित्त वर्ष 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग का है जबकि दूसरा उनके विधायक बनने से पहले 2010-12 में 11.78 करोड़ रुपये का है। आयकर विभाग ने ये मामले सीबीआई के पास भेजे थे। सूत्रों ने बताया कि पहले मामले में श्री जैन पर अपनी तीन कंपनियों प्रयास इंफोसॉल्यूसंस प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचंद डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और मंगलयतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये 4.63 करोड़ रुपये का कालाधन सफेद बनाया। दूसरे मामले में इन तीन कंपनियों के अलावा इंडोमेटल इम्पैक्स प्राइवेट लिमिटेड, नयी दिल्ली भी शामिल है जिनके जरिये श्री जैन ने 2010-12 के बीच कालाधन सफेद किया। सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने से पहले श्री जैन ने तकनीकी रूप से इन कंपनियों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इनका परिचालन उन्हीं के नियंत्रण में है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों और सहयोगियों के जरिये कोलकाता स्थित फर्जी कंपनियों को पैसे भेजे। इन फर्जी कंपनियों ने 60 गुणा ज्यादा दाम तक में श्री जैन की कंपनियों के शेयर खरीदकर उनका कालाधन सफेद किया। सूत्रों ने बताया कि श्री जैन की कंपनियों ने इस प्रकार प्राप्त पैसे का इस्तेमाल दिल्ली में बड़ी मात्रा में कृषि भूमि खरीदने में किया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार में अपने रुतबे के दम पर श्री जैन ने इन जमीनों को कृषि भूमि से आवासीय भूमि में वर्गीकृत कराने की भी कोशिश की।

कोई टिप्पणी नहीं: