झारखंड में बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगा कैशबैक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

झारखंड में बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगा कैशबैक

chashback-on-online-electricity-payment-jharkhand
रांची 19 अप्रैल, झारखंड सरकार ने राज्य में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर कैशबैक देने की घोषणा की है। अपर मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त अमित खरे ने आज यहां झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बैठक के बाद कहा कि बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर कैशबैक देने के प्रस्ताव को झाारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। श्री खरे ने कहा कि प्रत्येक बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर अधिकतम 50 रुपये कैशबैक दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं में नियमित ऑनलाइन बिल भुगतान की प्रवृत्ति बढ़ेगी। पचास दिनों की वैद्यता वाले इस कैशबैक को अगले बिल का भुगतान करते समय इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैशबैक स्कीम से राज्य के 25 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा। साथ ही इससे विद्युत वितरक कंपनियों को बिल का संग्रह करने में मदद मिलेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: