रांची 19 अप्रैल, झारखंड सरकार ने राज्य में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर कैशबैक देने की घोषणा की है। अपर मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त अमित खरे ने आज यहां झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बैठक के बाद कहा कि बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर कैशबैक देने के प्रस्ताव को झाारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। श्री खरे ने कहा कि प्रत्येक बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर अधिकतम 50 रुपये कैशबैक दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं में नियमित ऑनलाइन बिल भुगतान की प्रवृत्ति बढ़ेगी। पचास दिनों की वैद्यता वाले इस कैशबैक को अगले बिल का भुगतान करते समय इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैशबैक स्कीम से राज्य के 25 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा। साथ ही इससे विद्युत वितरक कंपनियों को बिल का संग्रह करने में मदद मिलेगी।
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017
झारखंड में बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगा कैशबैक
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें