अबुजा, 12 अप्रैल, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) ने आज कहा कि आतंकवादी संगठन बोको हराम ने वर्ष 2017 में बाल आत्मघाती हमलावरों की संख्या में बढोत्तरी की है। यूनीसेफ की एक रिपोर्ट तथा बयान में कहा गया है कि बोको हराम नाईजीरिया, नाइजर, कैमरुन तथा चाड में सक्रिय हैं। इसने इस वर्ष के शुरुआती तीन महीने में 27 बच्चों को आत्मघाती हमलावरों के रूप में इस्तमाल किया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी शुरुआत तीन महीने में नौ बच्चों को आत्मघाती बम हमलावर के रूप में इस्तेमाल किया गया जबकि वर्ष 2016 में 30 बच्चों का इस्तेमाल किया गया जिनमें ज्यादातर लड़कियां शामिल है। यूनीसेफ ने कहा कि बोको हराम पिछले आठ साल से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है जिसमें कम से कम 20 हजार लोग मारे गये हैं।
बुधवार, 12 अप्रैल 2017
बोको हराम ने बाल आत्मघाती हमलावरों की संख्या में बढोत्तरी की
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें