नयी दिल्ली 20 अप्रैल, भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे काे ‘अवैध’ करार देते हुए आज कहा कि इस राज्य के कुछ हिस्सों का मनगढंत तरीके नामकरण किये जाने से चीन का दावा सच नहीं हो जायेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा कि पड़ोसी देश के शहरों के नाम बदलने से ‘अवैध प्रादेशिक दावे’ वैध नहीं हो जाते। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा। इस बीच केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने यहां एक कार्यक्रम में चीन के इस कदम का तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चीन हमारे देश के शहरों के नाम कैसे बदल सकता है। कोई अपने पड़ोसी का नाम भी नहीं बदल सकता है भले ही वह उसे कितना ही नापसंद हो। श्री नायडु ने कहा कि चीन को भी हमारे शहरों के नाम बदलने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसा लगता है कि यह चीन का दुष्प्रचार का हथकंडा है। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और वहां नियमित रूप से चुनाव होते हैं तथा वहां पर लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार है। चीन द्वारा आयोजित ‘वन बेल्ट वन रोड’ सम्मेलन में भारत की भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत को निमंत्रण मिला है और वह इस पर विचार कर रहा है। सूत्रों के अनुसार सम्मेलन में राज्य मंत्री स्तर पर भागीदारी की संभावना है।
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017
अरुणाचल प्रदेश पर चीन का दावा ‘अवैध’ : भारत
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें