दीपिका ने अपनी मां की इच्छा पूरा कर दिल जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

दीपिका ने अपनी मां की इच्छा पूरा कर दिल जीता

deepika-wins-heart-after-fulfilling-her-mother-s-wish
मुंबई, 18 अप्रैल, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने अपनी मां की एक इच्छा पूरी कर उनका दिल जीत लिया। दीपिका की मां उज्ज्वला की इच्छा थी कि दीपिका ऋषिकेश में जाकर महाआरती में हिस्सा ले। दीपिका ने अपनी मां की इस इच्छा को पूरा करते हुए ऋषिकेश में होने वाली संध्याकाल की महाआरती में हिस्सा लिया। उन्होंने बड़ी श्रद्धापूर्वक गंगा मां की आरती उतारी। दीपिका ने ऋषिकेश में मां गंगा की खस्ताहालत को देख स्थानीय लोगों से गंगा को साफ रखने की अपील भी की।

कोई टिप्पणी नहीं: