दिल्ली विस चुनाव इस साल के अंत तक होना तय : शांति भूषण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

दिल्ली विस चुनाव इस साल के अंत तक होना तय : शांति भूषण

delhi-assembly-polls-to-be-held-by-the-end-of-this-year-shanti-bhushan
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल, स्वराज इंडिया मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव इसी साल होना निश्चित है। श्री भूषण ने आज स्वराज इंडिया के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा में अपने सदस्य भेजने की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए दिल्ली विधानसभा का चुनाव इसी साल में होना निश्चित नजर आ रहा है। दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटें है। फिलहाल इन पर कांग्रेस के डॉ. कर्ण सिंह, जर्नादन द्विवेदी और परवेज हाशमी सांसद है। इनका कार्यकाल अगले साल खत्म हो रहा है, किन्तु आप पार्टी की राज्यसभा में अपने सदस्य भेजने की मंशा कभी भी पूरी नहीं होगी । आप से निष्कासित और अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी योगेन्द्र यादव ने स्वराज इंडिया का गठन किया है और पार्टी ने दिल्ली के तीनों निगमों के चुनाव में लगभग सभी वार्डों पर अपने उम्मीदवार उतारे । श्री भूषण ने कहा कि तीनों निगमों के कल आने वाले चुनाव परिणाम कैसे भी हों लेकिन स्वराज इंडिया एक दिन देश की स्वच्छ और मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी। स्वराज इंडिया के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि दिल्ली निगमों के चुनाव श्री केजरीवाल का निजी तौर पर जनमत संग्रह है और यदि उनकी पार्टी एमसीडी चुनाव में हारती है तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिये । उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव में आप पार्टी ने केवल श्री केजरीवाल के नाम पर वोट मांगे । ऐसे में यदि पार्टी विजयी नहीं होती तो नैतिकता के आधार पर श्री केजरीवाल को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: