दिल्ली विस चुनाव इस साल के अंत तक होना तय : शांति भूषण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

दिल्ली विस चुनाव इस साल के अंत तक होना तय : शांति भूषण

delhi-assembly-polls-to-be-held-by-the-end-of-this-year-shanti-bhushan
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल, स्वराज इंडिया मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव इसी साल होना निश्चित है। श्री भूषण ने आज स्वराज इंडिया के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा में अपने सदस्य भेजने की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए दिल्ली विधानसभा का चुनाव इसी साल में होना निश्चित नजर आ रहा है। दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटें है। फिलहाल इन पर कांग्रेस के डॉ. कर्ण सिंह, जर्नादन द्विवेदी और परवेज हाशमी सांसद है। इनका कार्यकाल अगले साल खत्म हो रहा है, किन्तु आप पार्टी की राज्यसभा में अपने सदस्य भेजने की मंशा कभी भी पूरी नहीं होगी । आप से निष्कासित और अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी योगेन्द्र यादव ने स्वराज इंडिया का गठन किया है और पार्टी ने दिल्ली के तीनों निगमों के चुनाव में लगभग सभी वार्डों पर अपने उम्मीदवार उतारे । श्री भूषण ने कहा कि तीनों निगमों के कल आने वाले चुनाव परिणाम कैसे भी हों लेकिन स्वराज इंडिया एक दिन देश की स्वच्छ और मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी। स्वराज इंडिया के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि दिल्ली निगमों के चुनाव श्री केजरीवाल का निजी तौर पर जनमत संग्रह है और यदि उनकी पार्टी एमसीडी चुनाव में हारती है तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिये । उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव में आप पार्टी ने केवल श्री केजरीवाल के नाम पर वोट मांगे । ऐसे में यदि पार्टी विजयी नहीं होती तो नैतिकता के आधार पर श्री केजरीवाल को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: