नयी दिल्ली ,09 अप्रैल, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गाेयनका ने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के खिलाफ विवादास्पद बयान देकर एक बार फिर इस बात को हवा दी है कि टीम के मालिक तथा धोनी के बीच संबंध मधुर नहीं हैं। आईपीएल के 10 वें संस्करण के लिये धाेनी के स्थान पर स्टीवन स्मिथ को पुणे की टीम का कप्तान बनाये जाने पर तमाम विवाद उठा था कि आखिर धोनी ने अचानक कप्तानी क्यों छोड़ दी या स्मिथ को उनके स्थान पर कप्तान क्यों बनाया गया है और अब हर्ष गाेयनका ने धोनी के खिलाफ बयान देकर धोनी के तमाम प्रशंसकों को एक बार फिर से नाराज कर दिया है। सत्र की शुरुआत में अपने पहले मैच में पुणे ने स्मिथ की कप्तानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस पर रोमांचक जीत दर्ज की थी। संजीव गोयनका के भाई हर्ष ने स्मिथ की प्रशंसा करते हुए ट्विटर पर कहा,“ स्मिथ ने दिखा दिया कि जंगल का राजा कौन है। यह पारी पूरी तरह धोनी पर भारी थी। यह एक नायाब कप्तानी पारी थी और दिखा दिया कि उन्हें कप्तान बनाये जाने का निर्णय सही था।” प्रशंसकों ने हर्ष के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक प्रशंसक ने लिखा ,“ हर्ष आपको शर्म आनी चाहिये। धोनी जैसे महान खिलाड़ी के लिये आपको दिल में सम्मान रखना चाहिये। विदेशी खिलाड़ियों को लेकर अपने खिलाड़ियों का अपमान न करें।” एक अन्य प्रशंसक ने लिखा,“ क्या आपका (हर्ष) दिमाग काम नहीं कर रहा है। खेल को छोड़कर आप तो पूरी तरह व्यवसायी हो गये। जब सबकुछ सही चल रहा है तो इस तरह के बयान देने का क्या औचित्य है।” दूसरे प्रशंसक ने कहा,“ मिस्टर गोयनका हम आपकी टीम का समर्थन आपकी वजह से कतई नहीं करते हैं बल्कि सिर्फ एक शख्स धोनी है जिसके खेल के हम दीवाने हैं और उन्हीं की वजह से हम टीम का अपार समर्थन करते हैं। यदि आज धोनी आपकी टीम से हट जायें तो आप 80 फीसदी प्रशंसकों का समर्थन खो देंगे।”
रविवार, 9 अप्रैल 2017
धोनी की आलोचना से भड़के फैन्स
Tags
# खेल
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें