नयी दिल्ली 12 अप्रैल, सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित संशोधन विधेयक को संसद की मंजूरी न मिलने के लिए विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि उसे लोगों को इसका जवाब देना होगा। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आज यहां बजट सत्र के समापन के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बजट सत्र सार्थक रहा लेकिन विपक्ष के रवैये के कारण ओबीसी संशोधन विधेयक के साथ-साथ कारखाना संशोधन तथा मोटर यान जैसे महत्वपूर्ण विधेयक लटक गये। श्री कुमार ने कहा कि ओबीसी संशोधन विधेयक लोकसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया और कांग्रेस सहित लगभग 370 सदस्यों ने इसका समर्थन किया। सभी दलों के सदस्य विधेयक के समर्थन में थे और उन्होंने एक सुर में इसे पारित किया। हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा कि लेकिन राज्यसभा में आते-आते पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस और अन्य सदस्यों ने इसे प्रवर समिति में भेजने की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के लटकने से ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ न्याय में विलंब होगा। यह विधेयक इस वर्ग के लोगों की 70 वर्ष पुरानी मांग को पूरा करने के लिए लाया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोगों को इस बात का जवाब देना होगा कि उसने यह नीति क्यों अपनायी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कहा कि विपक्ष ने इस विधेयक को लटका कर ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ अन्याय किया है। इस वर्ग के लोगों को अपने अधिकारों के लिए अब और इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने यह रुख राजनीतिक कारणों से अपनाया है और उसे इसका हिसाब देना पड़ेगा।
बुधवार, 12 अप्रैल 2017
कांग्रेस के कारण लटका अन्य पिछड़ा वर्ग विधेयक : अनंत कुमार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें