काहिरा, 11 अप्रैल, मिस्र की सेना ने अल्पसंख्यक ईसाइयों पर हमले की योजना बनाने के लिए मिल रहे इस्लामिक स्टेट के सात संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है। मिस्र के गृह मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। घटना मिस्र के दक्षिणी शहर असीउत की है जब अल्पसंख्यक ईसाइयों पर हमले की योजना बनाने के लिए मिलने आए इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें सात संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। सेना ने घटनास्थल से कई हथियार, एक मोटरसाइकिल और इस्लामिक स्टेट से संबंधित किताबें बरामद की हैं। गौरतलब है कि रविवार को मिस्र में दाे गिरिजाघरों पर इस्लामिक स्टेट के बम हमलों में 44 लोगों की माैत हो गयी थी और 100 से अधिक लाेग घायल हो गये थे। इस घटना के बाद मिस्र की कैबिनेट ने देश में तीन महीने के आपातकाल की घोषणा की है।
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017
मिस्र में सेना की कार्रवाई में इस्लामिक स्टेट के सात संदिग्ध आतंकवादी मारे गए
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें