हजारीबाग में जापानी इन्सेफेलाइटिस से लड़ाई के लिए टीकाकरण अभियान शुरु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

हजारीबाग में जापानी इन्सेफेलाइटिस से लड़ाई के लिए टीकाकरण अभियान शुरु

encephalitis-vaccine-jharkhand
हजारीबाग 17 अप्रैल, झारखंड के हजारीबाग जिले में जापानी इंसेफलाइटिस (जापानी बुखार) के कहर से बच्चों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है।  आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस टीकाकरण अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। जापानी इंसेफलाइटिस एक गंभीर तथा मानसिक विकलांगता पैदा करने वाली बीमारी है जो क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से फैलती है। इस बीमारी के वायरस के विरुद्ध एंटीबायोटिक दवाएं भी कारगर नहीं है। इसलिए इसे रोकने के लिए भारत सरकार ने जेई नामक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल से कर दी गई है। जिले के बरही, बरकट्ठा, विष्णुगढ़, बड़का गांव, चुरचू के साथ सभी प्रखंडों में टीकाकरण के लिए कर्मचारियों की टीम सिविल सर्जन के द्वारा गठित कर दी गई है ताकि जिले के सभी प्रखंड के बच्चों तक जो 01 साल से 15 साल के हैं उन्हें इस टीका का लाभ मिल सके। यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा । 

कोई टिप्पणी नहीं: