नयी दिल्ली, 07 अप्रैल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में नोटबंदी के दौरान कथित तौर पर किये गये धोखाधड़ी के आरोप में एक्सिस बैंक के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने आज एक विज्ञप्ति में बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में मेमनगर शाखा स्थित एक्सिस बैंक के दो अधिकारियों और शाखा प्रबंधक के खिलाफ आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन अधिकारियों पर आराेप है कि इन्होंने गैर कानूनी रूप से चलन से बाहर किये जा चुके नोटों को खाताें में जमा किये। विज्ञप्ति में बताया गया है कि नकद प्रबंधकर्ता के कम से कम तीन समूहों ने ब्रांच मैनेजर के साथ मिलकर लगभग 100.57 करोड़ रूपये बैंक में जमा किये। ये रूपये लगभग 25 शेल कंपनियों के थे। सीबीआई ने इस मामले में अागे की कार्रवाई के लिये अहमदाबाद में आज कम से कम 16 स्थानों पर छापेमारी की।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
धोखाधड़ी के आरोप में एक्सिस बैंक के अधिकारियों पर मामला दर्ज
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें