गोविंदाचार्य के मार्गदर्शन में होगी भारत गौरव अभियान की शुरूआत गुरूवार से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

गोविंदाचार्य के मार्गदर्शन में होगी भारत गौरव अभियान की शुरूआत गुरूवार से

gaurav-bharat-govindacharyaनयी दिल्ली। गुरूवार को 20 अप्रैल को राजधानी के मावलंकर हॉल में प्रकृति केंद्रित विकास एवं व्यवस्था परिवर्तन के पुरोधा के. एन. गोविंदाचार्य के 75 वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर सनातन किष्किंधा मिशन द्वारा भारत गौरव अभियान की शुरूआत की जा रही है। अपराह्ण 4.30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में रामबहादुर राय, स्वामी अवशेषानंद जी महाराज, बसवराज पाटिल, हरिवंश, आर के सिन्हा, सोपान जोशी  रहेंगे। इसके तहत अगले एक वर्ष में देश में समाज और जीवन के विविध क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य में संलग्न 11,000 लोगों का एक भारत गौरव कोश तैयार किया जाएगा। देश के अलगकृअलग हिस्सों में अपनेकृअपने स्तर पर सकारात्मक बदलाव के लिए काम करने वाली शख्सियतों और उनके काम से लोगों को परिचित कराने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है। देश के अलगकृअलग हिस्सों में स्थानीय स्तर पर काम कर रहे समाज के नायकों को बृहतर समाज के सामने लाना ही इस अभियान का उद्देश्य है। गोविंदाचार्य जी की प्रेरणा से शुरू हुआ भारत गौरव अभियान देश की सज्जन शक्तियों को एकजुट कर उनके सहयोग से भारत को विश्व गौरव बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: