राज्यपाल ने किया ‘आप’ कार्यालय का आवंटन रद्द - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

राज्यपाल ने किया ‘आप’ कार्यालय का आवंटन रद्द

governor-canceled-allocation-of-aap-office
नयी दिल्ली 07 अप्रैल, आम अादमी पार्टी (आप) की दिक्कतें कम होती नजर नहीं आ रही है। शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आप पार्टी के राउज एवेन्यू स्थित मुख्य कार्यालय का अावंटन रद्द कर दिया है। पार्टी का यह कार्यालय राउज एवेन्यू 206 बंगले में स्थित था। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में सरकार बनने के बाद इसे आवंटित किया गया था। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कैग के पूर्व प्रमुख वी.के शुंगलु ने भी पार्टी को कार्यालय आवंटित करने में नियम एवं प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने पर आपत्ति व्यक्त की थी। रिपोर्ट के आने के बाद पार्टी को कार्यालय खाली करने का आदेश दिया गया था। गाैरतलब है कि शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री रहे हारून यूसुफ को यह बंगला आवास के रूप में मुफ्त में आवंटित था। आप के प्रमुख नेता संजय सिंह ने कार्यालय खाली कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि पार्टी के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुये कहा कि भाजपा को इतनी दुश्मनी नहीं निभानी चाहिये। इससे पहले उपराज्यपाल ने सरकारी खजाने से पार्टी के विज्ञापन पर खर्च की गयी 97 करोड़ रुपये की राशि को एक माह के भीतर वसूलने का आदेश भी दिया था। श्री अरुण जेटली अापराधिक मानहानि मामले में भी जाने-माने वकील राम जेठमलानी की करीब चार करोड़ रुपये की फीस अदायगी सरकारी खजाने से किये जाने को लेकर भी आप की काफी फजीहत हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं: