योगी ने किया समान नागरिक संहिता का समर्थन, कहा तीन तलाक पर मौन रहने वाले भी दोषी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

योगी ने किया समान नागरिक संहिता का समर्थन, कहा तीन तलाक पर मौन रहने वाले भी दोषी

he-who-keeps-mum-on-thri-talak-is-also-a-culprit-yogi
लखनऊ 17 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए आज कहा कि ‘तीन तलाक’ पर मौन रहने वाले लोग भी इस सामाजिक समस्या के लिये दोषी हैं। योगी आदित्यनाथ आज यहां विधानभवन में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत चन्द्रशेखर की 91वीं जयन्ती पर ‘चन्द्रशेखर, संसद में दो टूक’ पुस्तक का विमोचन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों में से शायद श्री योगी पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने ‘समान नागरिक संहिता’ का खुलेतौर पर समर्थन किया है। श्री योगी ने ‘एक देश-एक कानून’ का समर्थन करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री चन्द्रशेखर भी यही चाहते थे। उन्होंने देश की ज्वलंत समस्याओं पर मौन रहने वालों की आलोचना की। उन्होंने महाभारत में द्रौपदी के चीरहरण का जिक्र करते हुए बताया कि विदुर ने भरे दरबार में कहा था, ‘‘ ऐसी सामाजिक समस्याओं के लिये एक तिहाई उसका समर्थन करने वाले जिम्मेदार होते हैं। एक तिहाई दोषी जिम्मेदार होते हैं जबकि एक तिहाई मौन रहने वाले दोषी होते हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह तीन तलाक पर मौन रहने वाले भी दोषी हैं। शादी-विवाह के कानून एक क्यों नहीं हो सकते। उन्होंने चन्द्रशेखर जी को समान नागरिक संहिता का प्रबल पक्षधर बताया। उन्होंने कहा कि तीन तलाक ज्वलंत समस्या है। इसे लेकर नयी बहस चल रही है, लेकिन ज्वलंत समस्या होने के बावजूद इस पर बहुत से लोगों ने मौन साध रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं: