विश्वास हो तो सपना हो सकता है पूरा : गौहर खान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 22 अप्रैल 2017

विश्वास हो तो सपना हो सकता है पूरा : गौहर खान

if-you-have-faith-then-dream-will-be-fulfilled-gauhar-khan
मुंबई. 21 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान का कहना है कि यदि कोई सपना देखने की हिम्मत करते हैं और यदि आप उसमें विश्वास रखते हैं तो आप उसे जरूर पूरा कर सकते हैं। गौहर की फिल्म ‘बेगमजान’ हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। गौहर का कहना है कि उन्हें कई चीजें न करने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने मन मुताबिक काम किया है और आगे भी ऐसा ही करती रहेंगी। गौहर ने कहा,“लोगों ने मुझसे कहा था कि यदि मैं केवल गानों में ही काम करती रहूंगी तो मुझ पर आइटम गर्ल होने का ठप्पा लग जाएगा, लेकिन मैंने सभी नियमों को तोड़ा है और मैं आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: