जाधव को लेकर भारत ने दी पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

जाधव को लेकर भारत ने दी पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी

india-warns-of-dire-consequences-for-jadhav
नयी दिल्ली 11 अप्रैल, सरकार ने बेगुनाह भारतीय नागरिक कुलभूषण यादव को फांसी की सजा सुनाये जाने पर कडा एतराज जताते हुए आज पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी कि यदि इस पर अमल किया गया तो यह सुनियोजित हत्या होगी और पडोसी देश को द्विपक्षीय सम्बन्धों को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे । नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत की ओर से फांसी की सजा सुनाये जाने की संसद के दोनों सदनों ने कडी निंदा की और कहा कि न्याय की स्वाभाविक प्रक्रिया और मर्यादा का पूरी तरह उल्लंघन करके निर्दोष व्यक्ति को सजा सुनायी गयी है । सदस्यों की ओर से व्यक्त की गयीं चिंता के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दोनों सदनों में दिये गये अपने वक्तव्य में कहा कि पूरा देश जाधव को लेकर चिंतित है और उन्हें बचाने के लिए सरकार हर कदम उठायेगी । उन्होंने कहा कि यह एक बेगुनाह भारतीय नागरिक को गलत तरीके से फंसाने की कोशिश है। यदि पाकिस्तान जाधव को फांसी की सजा देता है यह सुनियोजित हत्या होगी । पाकिस्तान को कडी चेतावनी देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो पडोसी देश को द्विपक्षीय सम्बन्धों पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को लेकर अलग -थलग पडा पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान बंटाने के लिए उल्टे भारत को बदनाम करने की कोशिश के तहत इसतरह के काम कर रहा है । विदेश मंत्री ने कहा कि पूरे सदन ने वेदना ,आक्रोश और चिंता के साथ इस मुद्दे को उठाया है । सरकार सदस्यों की चिंता से सहमत है 1 उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि श्री जाधव को बचाने के लिए जो भी करना होगा किया जाएगा । वह न सिर्फ अपने माता -पिता का बेटा है बल्कि देश का बेटा है । उनके परिजनों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है । उन्होंने बताया जाधव ईरान में व्यवसाय करते थे । उन्हें अपहरण करके पाकिस्तान ले जाया गया । भारतीय मिशन के अधिकारियों को उनसे मिलने देने के लिए पाकिस्तान से 13 बार अनुरोध किया गया लेकिन एक बार भी इसकी अनुमति नहीं दी गयी । यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पूरी तरह उल्लंघन है । 

कोई टिप्पणी नहीं: