झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 अप्रैल

हौसान्ना, प्रभु सचमुच जी उठे......धुमधाम से मना पास्का पर्व

jhabua news
झाबुआ। चालीस दिनों की त्याग तपस्या के बाद प्रभु येसु ख्रीस्त के पुनरूत्थान के लिए जो की पास्का कहलाता हैं उस रात्री जागरण काल में बिशप डाॅ बसील भूरिया एसवीडी के साथ पुरोहितों, धर्मबहनों और लोक धर्मियों ने कैथोलिक चर्च झाबुआ में भाग लिया। बिशप भूरिया ने धर्म विधी की शुरूआत करते हुए नई आग को आशीष दी। पास्का मोमबत्ती पर अल्फा, ओमेगा अंकित करते हुए। प्रार्थना पढी जिसका अर्थ है आदि और अंत को अंकित किया। फादर इम्बानाथन की अगुवाई में में ख्रीस्त की ज्योति के उदघोष के साथ जुलुस वेदी तक ले जाया गया। जहां से उन्होने ज्योति गुणगान कर लोगों को उस रात की याद दिलाई जिसमें प्रभु के विश्वासियों ने लालसागर पार करते हुए ईश्वर की महती दया का अनुभव किया। डायोसिस पीआरओ राॅकी शाह ने बताया कि पवित्र बाईबिल के पुराने व्यवस्थान में से 7 पाठों को पढा गया। प्रत्येक पाठ के बाद बिशप बसील भूरिया ने प्रार्थना की। सातवें पाठ के बाद महीमा पुर्नजीवित प्रभु येसु ख्रीस्त की प्रतिमा का अनावरण किया गया। उसके साथ ही महीमा गान की गुंज से सारा प्रांगण गुंज उठा। चर्च की सभी घंटियां बज उठी। ये घंटियां प्रभु की मृत्यू के दुख से शांत थी जो आज उसी येसु के पुनरूत्थान के साथ खुशियां मना रही थी। महीमा गान के बाद 8 वें पाठ और सुसमाचार जो की नए व्यवस्थान से लिए गए थे उनका वाचन किया गया। तब बिशप भूरिया ने उनके प्रवचन में कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि आज की इस रात यहां पर एकत्रित होकर प्रभु के पुनरूत्थान के सहभागी हुए है। उन्होने बाईबिल के आरंम्भ की घटनाओं से प्रभु के पुनरूत्थान तक की घटनाओं का संक्षिप्त में वर्णन किया और इस बात पर बल दिया कि यह घटनाएं पूर्ण रूप से मनुष्य की मुक्ति के लिए घटित हुई हैं। आज मैं और आज जब यहा उपस्थित हुए हैं तो यह सिर्फ और सिर्फ प्रेरितों के उन विश्वास के कारण है। जो विश्वास उन्होने अपने प्रभु ख्रीस्त में प्रकट किया। प्रभु में उसी विश्वास के कारण उन शिष्यों ने भी अपने गुरू के समान अपने प्राणों की अहुती दे दी। आज उसी विश्वास के कारण हम और आप यहां उपस्थित है।


धर्म विधी का अगला भाग
धर्म विधी के अगले भाग में प्रवेश करते हुए संतों की विशेष स्तुति विनती गाई गई। यह संतों की स्तुति विनती कलीसियां कुछ ही विशेष धर्म विधियों में गाई जाती हैं। पास्का रात्रि को और धर्माध्यक्ष अभिषेक एवं पुरोहिताई अभिषेक जैसे उपल्क्षों पर।

बप्तिस्मा की प्रतिज्ञाओं को देहराया
बिशप ने संपूर्ण कलीसिया को बप्तिस्मा की प्रतिज्ञाओं को दोहराने का आव्हान किया। लोगों ने पूनः अपनी मोमबत्तीयों को पास्का मोम्बत्ती से जलाया और कलीसिया में अपने विश्वास को प्रकट करते हुए बप्तिस्मा की प्रतिज्ञाओं को दोहराया।

जल की आशीष
जल को जो की जीवन का स्त्रोत है उसे पवित्र धर्म विधी के द्वारा पास्का मोमबत्ती की अग्नि से पवित्र किया गया। यह जल मिस्सा पूजन के बाद सभी लोगों के द्वारा घर लेजाया गया। अब यह साल भर किसी भी चीज को पवित्र करने के लिए उपयोग में लिया जायेगा। समाजजनों ने परमप्रसाद ग्रहण किया, जिसका वितरण फादर पीटर खराडी, पीटर कटारा, मनोज कुजुर, फादर निरंजन खलखो, फादर सीरील फादर ख्रीस्टी, फादर राॅकी ने किया। ंअंत में फादर पीटर खराडी ने आभार माना और बिशप बसील भूरिया ने सभी को पास्का पर्व की शुभकामनाएं दी। फादर निरंजन, सिस्टर मरीना, सिस्टर क्लारा, सिस्टर रेशमा, श्रीमती फिलोमिना भूरिया, प्रेषितालय के ब्रदर्स, नानसिंह मेडा, सिमोन मेडा और बुटींग कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी समाज के निकलेश डामोर ने दी।

सर्व बा्रहम्ण समाज युवा संगठन की बैठक संपन्न

jhabua newsझाबुआ 16 अप्रेल। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सर्व ब्राहम्ण समाज द्वारा दिनांक 29 अप्रेल 2017 को शनिवार को ब्राहम्ण समाज के आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी की जन्म दिवस के अवसर पर परशुराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस वर्ष भी समाज के सभी पदाधिकारियों द्वारा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर वर्ष की तरह आनंद और उत्साह से मनाने का निर्णय लिया है। भगवान परशुराम के इस जन्मोत्सव पर होने वाले आयोजन को सफल बनाने के लिए बा्रहम्ण समाज के समाजजनों की एक वृहध बैठक स्थानीय जगदीश मंदिर काॅलेज रोड पर दिनांक 15 अप्रेल शनिवार को संध्या 5.30 बजे आयोजित की गई। सर्वप्रथम वरिष्ठ समाजजनों द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर एवं भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। सर्वसम्मति से परशुराम जयंति का दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। इस हेतु सभी समाजजनों द्वारा सर्वसहमति से रूपरेखा भी तैयार की गई। इस अवसर पर सर्वब्राहम्ण समाज के वरिष्ठ शिक्षाविद डाॅ.के.के. त्रिवेदी ने भगवान परशुराम जयंति के अवसर पर समस्त ब्राहम्ण समाज के जनों को उत्साह और उमंग के साथ। जन्मोत्सव मनाने हेतु बात कही साथ ही उन्होने कहा कि भगवान परशुराम हमारे आराध्य देव हैं उनकी जयंति मनाने का उद्देश्य यह है कि समस्त बा्रहम्णजन एकजुट होकर समाज को प्रगति के रास्ते पर ले जाकर राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड कर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंवे। उन्होने पिछले कई वर्षों से जारी इस परंपरा से समाजजनों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। महिला ईकाई के अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट ने महिलाओं को भी इस कार्यक्रम में बड़ चड़ कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए महिलाओं के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। नगर अध्यक्ष हर्ष भट ने इस अवसर पर कहा झाबुआ के आस-पास के ब्राहम्ण विप्रजनो को भी जोडना हमारा प्रमुख लक्ष्य है तथा इस मंच के माध्यम से हम एक-दूसरे के विचारों को आदान-प्रदान करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत रहें। वरिष्ठ समाजजन रमेश आचार्य ने सभी समाजजनों से इस परशुराम जयंति को उत्साह पूर्वक मनाए जाने हेतु समस्त प्रकार से सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होने कहा कि ब्राहम्ण समाज द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में सब लोग बड़-चड कर हिस्सा लें तभी इस आयोजन की सार्थकता सिद्व होगी। इस अवसर पर महिला ईकाई की ओर से देवयानी नायक, अरूणा देराश्री, ने समाजजनों से अपना-अपना ब्लड ग्रुप समाज को दर्ज कराने की बात करते हुए इस हेतु एक शिविर लगाने की भी बात कही। समाजसेवी ओम चतुर्वेदी ने 14 मार्च को जिले के पत्रकार मनोज चतुर्वेदी पर मेघनगर में हुए प्राणघातक हमले और उनपर फर्जी एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें प्रताणित करने को लेकर समाजजनों को अवगत कराया। सभी समाजजनों ने मनोज चतुर्वेदी पर हुए हमले की निंदा करते हुए एवं मनोज चतुर्वेदी के गिरते हुए स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की। सभी समाजजनो ने प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया कि जिले के पत्रकार मनोज चतुर्वेदी पर 14 मार्च की शाम को मेघनगर के सांई चैराहे पर हुए हमले और फर्जी एफआईआर दर्ज करवाकर उन्हे प्रताणित करने तथा पुलिस प्रशासन द्वारा दबाव में आकर दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सोमवार को दिनांक 17 अप्रेल को पूर्वाहन 11.30 बजे सभी समाजजन स्थानीय सांई मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर वहां से रैली के रूप में जिला मुख्यालय पर माननीय कलेक्टर महोदय श्री आशीष सक्सेना जी एवं एसपी कार्यालय मे माानीय पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव जी को ज्ञापन सोंपेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजजन भागवत शुक्ला, पंडित राजकुमार देवल, राजेन्द्र जोशीजी, श्रीमती मुन्नीबेन शर्मा, ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन पंडित सुनील शर्मा ने किया एवं आभार पंडित अश्विनी शर्मा ने माना। इस अवसर पर श्रीमती ज्योति जोशी, मधु जोशी, मेघा, पंडित जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, नरेन्द्र त्रिवेदी, प्रकाश मिश्रा, प्रीति गौड़, रेखा शर्मा, शानु मिश्रा, दिपाली पंडा, प्रेमलता, शशीकला दुबे, श्रीमती देवल, मेघा शोत्री, राजेन्द्र शर्मा, जगदीश पंडा, हिमांशु भट, गोतम त्रिवेदी, आशीष चतुर्वेदी, पपिश पामेरी, जयेश शर्मा, सुशील पंडा, दर्शन शुक्ला, विरेन्द्र ठाकुर, राजेशजी नागर, जेमीनी शुक्ला, मनोज पाठक, दिजेन्द्र व्यास, सरेश शर्मा, शरद शुक्ला, उमेश पांडे, आशीष पंडया, मयंक त्रिवेदी, मुकेश तिवारी, विनय शर्मा, कमलेश त्रिपाठी, आदि उपस्थित थे।

जिला पत्रकार सम्मेलन व नववर्ष मिलन कार्यक्रम सम्पन्न, श्रंृगेश्वरधाम में उमड़ा जिले के पत्रकारों का सैलाब

jhabua news
झाबुआ। जिला पत्रकार संघ झाबुआ के मार्गदर्शन, संरक्षण व नगर पत्रकार संघ झकनावदा के तत्वावधान में श्रृंगेश्वर धाम पवित्र स्थल पर जिले के सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलनव नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ कार्यक्रम के शुरूआती दौर में समयानुसार पहुंचकर कलेक्टर आशीष सक्सेना व जिला पंचायत सीईओ अनुराग चैधरी ने श्रृंगेश्वर धाम के दर्शन वंदन किए व पत्रकारों को कार्यक्रम की शुभकामना व हर समय प्रशासनिक मदद देने को आश्वासन कह ग्राम उदय भारत उदय कार्यक्रम के कारण जल्दी रवाना हो गए। कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत जिले व प्रदेश के अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। अतिथियों का स्वागत पत्रकार संघ के संरक्षक मनोज चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष संजय भटेवरा, संरक्षक निर्भयसिंह ठाकूर, राजेश कांसवा, महासचिव राजेश सोनी, पेटलावद तहसील अध्यक्ष मेाहन पडियार, थांदला के अक्षय भट्ट, कल्याणमल जैन, कांतिलाल कोटडिया, प्रदीपसिंह तारखेड़ी, सरफराज खान, प्रदीप पालिया, चन्द्रभानसिंह भदोरिया, राजू कासवा, फिरोज लिमखेड़ा, मुकूल सक्सेना एडव्होकेट, मनोज जानी, संगीता राठौर, जीवन चैपड़ा खवासा, सुनील सौलंकी, ऋषभ गुप्ता, आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों में इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, कार्टूनिस्ट ईस्माईल लहरी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता जीएस डामोर, ठा. निर्भयङ्क्षसह, जिलाध्यक्ष पत्रकार संघ संजय भटेवरा, तहसील अध्यक्ष मोहन पडियार, वरिष्ठ पत्रकार ग्यारसी देवी, श्रृंगेश्वरधाम के महंत श्री रामेश्वरगिरी जी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर केडी मंडलोई उपस्थित थे। धार, इंदौर के अतिथि पत्रकार मदन जी काबरा, शैलेष पाठक, सुधाक त्रिपाठी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिनका पत्रकार ईकाई झकनावदा के सदस्यों ने भावभीना स्वागत किया।

गुलाब की पंखुडियों से हर पत्रकार के दिलों तक छोड़ी छाप
उक्त नववर्ष मिलन समारोह में झकनावदा ईकाई के पत्रकारों ने जिले भर के पेटलावद, रायपुरिया, सारंगी, बामनिया, करवड़, मेघनगर, थांदला, झाबुआ, पिटोल, काकनवानी, खवासा, रम्भापुर, रानापुर, कालीदेवी, बन्नी, उमरकोट, पारा आदि स्थानों से आए पत्रकारों का उनके समीप जाकर गुलाब का पुुष्प गुच्छ भेंट कर भावभीना स्वागत कर अपनी अमिट छाप छोड़ी।

शब्दों से किया स्वागत अभिनंदन
झकनावदा पत्रकार संघ अध्यक्ष कांसवा ने सभी का अभिनंदनव स्नेह सहभागिता बनाए रखने हेतु कोटिश साधूवाद देते हुए स्वागत भाषण में आत्मीय अभिनंदन किया। इसी तरह जिलाध्यक्ष संजय भटेवरा ने जिला की पत्रकारिता के पितृपुरूष स्व. यशवंत घोड़ावत को शब्दों से आदरांजली देते हुए भाषण की शुरूआत की व जिले में किए गए आयोजन, कार्यक्रमों की रूप रेखा बताई। अब जिले के हर पत्रकार के बीमें हेतु भी योजना बनाई है। आपने असामायिक निधन पर रायपुरिया के पत्रकार आशीष राठौर के परीजनेां को 29 हजार रूपये का चेक देने की बात कही तो सभी ने तालियों से स्वागत किया। भटेवरा ने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के खिलाफ समाचार लिखने से अधिक गांव के सरपंच, सचिव व शराब माफियाओं के समाचार लिखना कठित है। जिले के पत्रकार मनोज चतुर्वेदी पर हुए मेघनगर में कातिलाना हमले की भ्रत्सना करते हुए इसे निंदनीय बताया। इस घटना को लेकर पत्रकारों की एकजुटता पर आभार भी माना।


श्रृंगेश्वर धाम का प्रशासन करेगा कायाकल्प
कार्यक्रम मे आए कलेक्टर आशीष सक्सेना व सीईओ जिला पंचायत अनुराग चैधरी ने श्रृंगेश्वर धाम के आस-पास क्षेत्र का निरीक्षण किया व पत्रकारों के विशेष अनुरोध पर शीघ्र ही स्टीमेट बनाकर घांट व साज-सज्जा एवं पर्यटन हेतु 25-30 लाख की राशि उक्त कार्य के लिए प्रशासनिक स्तर से देने का आश्वासन दिया।

ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियां बड़ी है- इस्माईल लहरी
भारत गांवों मे बसता है व ग्रामीण पत्रकार समाचारों की रीढ़ है। निवाली से लेकर न्यूयार्क तक पोलीथीन व पोलिटिक्स ही हावी है। पत्रकारिता का पहला ककहरा वही सीखता है जिसने आम आदमी का दर्द जाना है। पत्रकारिता जब बिकने लगेगी तो सोशल मीडिया हावी होगी। पत्रकारिता का स्थान कभी भी सोशल मीडिया नहीं ले सकती, क्योंकि पत्रकारों के पास कथ्य व तथ्य दोनों होते है। सोशल मीडिया के पास नहीं। आपने बोध कथा के माध्यम से पत्रकारों को मीति की सीख भी दी।

हम बातों को गुप्त रखते है, आप गुप्त रहस्य उजागर करते है-मुकूल सक्सेना
जिले के युवा एडव्होकेट व साहित्यकार मुकूल सक्सेना ने अपनी बात की शुरूआत करते हुए कहा कि वकालत का काम है बातों को गुप्त रखना व पत्रकारिता का दायित्व है गुप्त रहस्य की परतें खोलना। आपने निजी स्वतंत्रता व अभिव्यक्ति की आजादी पर पैने तेवर दिखाते हुए दोनों की स्थिति बयां की। आपने पत्रकार मनोज चतुर्वेदी प्रसंग पर भी प्रकाश डालते हुए कई प्रेरक विधि तर्क बताए। पत्रकारिता के सुरक्षा कानून के लिए मप्र मे भी आंदोलन का सहारा लेना चाहिए। आपने तथ्यों की मजबूती की बात भी कही।

विश्वसनियता व प्रमाणिकता पर जोर दें-अरविंद तिवारी
प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने अपने आलीम उद्बोधन मे कहा ग्रामीण पत्रकारों की समस्याएं कई है। कस्बे के पत्रकारों की सुरक्षा भी सवाल बन गई है। आपने हालही में प्रेस क्लब के विगत 3-4 माहों के किए कार्यों का भी जिक्र किया। आपने विश्वसनीयता व प्रमाणिकता पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकार जल्दबाजी की बजाय गम्भीरता पर ध्यान दे व खबरों की तथ्यात्मकता व निष्पक्षता बनाए रखें।

पत्रकार स्व. आशीष राठौर के परिवारा को दी आर्थिक सहायता
कार्यक्रम के दौरान जिला पत्रकार संघ की ओर से स्व. आशीष राठौर जो कि जाबांज पत्रकार थे कि असामायिक निधन पर 29 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी स्व. राठौर की पत्नि श्रीमती अनिता राठौर को भेंट की।

जिला पत्रकार संघ का अगला कार्यक्रम 23 जुलाई को
जिला महासचिव अक्षय भट्ट ने अगले कार्यक्रम की तिथि की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी वृहद पत्रकार संघ का कार्यक्रम 23 जुलाई 2017 को थांदला में आयोजित होगा। जिसमें सभी की सहभागिता अपेक्षित है। झकनावदा व क्षेत्र के धार्मिक, सामाजिक कार्य में सहभागिता निभाने वाले हेमेन्द्र जोशी व राजेन्द्र कांसवाको भी सम्मानित किया गया।

क्षेत्र के कायाकल्प के लिए प्रयासशील है- डामोर
उक्त संपूर्ण श्रृंगेश्वर धाम के लिए कायाकल्प हेतु प्रयाशशील अभियंता जेएस डामोर ने कहा कार्य अनुकरणीय है। डामोर ने भी उक्त अवसर पर अपने विचार रखते हुए कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। आपने कहा कि जो व्यक्ति धर्म के बंधन मं बंधा होता है, सदैव नैतिक कार्य करता है। हमें अपनी संस्कृति व परिवेश को भी बचाना है। डामोर ने अपने विचार पत्रकारों के मध्य साझा करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को संस्कृति व विकास के लिए जागरूक करना जरूरी है व ये कार्य पत्रकार ही कर सकते है। आपने कहा कि पत्रकार समाज को दिशा देने वाले है। आप अच्छी न्यूज को तवज्जो दे व गलत कार्य करने वालों की न्यूज मुख्य पृष्ठ पर बाक्स में लगाए ताकि व्यक्ति भविष्य में उक्त कार्य से बचेगा। झाबुआ के पिछड़ेपन के लिए पत्रकारों को ही एकजूट होकर आगे आना होगा, ताकि अच्छा डेम, उद्योग व कारगर योजना झाबुआ जिले को मिले। 

प्रतीक चिन्ह व उपहार भी किए भेंट
उक्त अवसर पर मंचासीन अतिथियों को जिला पत्रकार संघ व नगर ईकाई पत्रकार संघ झकनावदा की ओर से स्मृति स्वरूप प्रतीक चिन्ह एवं उपस्थित सैकड़ों पत्रकारों को स्नेह उपहार भी भेंट किए। संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार ने व आभार जितेन्द्र राठौर ने माना। अंत में सभी ने दिवंगत पत्रकार भास्कर समूह के चेयरमेन रमेशचन्द्र अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजली भी दी।

अभाविप का प्रांतीय अधिवेषन 24 व 25 अप्रैल को झाबुआ में      

झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद का अनुसूचित जाति छात्र - छात्रा वर्ग का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेषन झाबुआ जिला मुख्यालय पर 24 व 25 अप्रैल को आयोजित होगा। उक्त अधिवेषन में करीबन अजा वर्ग के करीब एक हजार छात्र छात्राएं सम्मिलित होकर भाग लेगी। उक्त अधिवेषन को लेकर अभाविप के क्षैत्रिय संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत, प्रांतीय सह संगठन मंत्री द्वारा झाबुआ जिला मुख्यालय अभाविप कार्यालय पर विद्यार्थी परिशद के पूर्व छात्रों की एक महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित होकर मार्गदर्षन किया। इस अवसर पर क्षैत्रिय संगठन मंत्री ने कहा कि आज देष व प्रदेष में कई विघटनकारी षक्तियां देषद्रोह से लगाकर समाज में विघटन पैदा करने वाली षक्तियां विभिन्न नामों से सक्रिय होकर समाज के हर वर्ग को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। अब समय आ गया है कि ऐसी षक्तियों के खिलाफ जनता जनार्दन को जागरूक करना चाहिये। इन सब समस्यों को लेकर अनुसूचित जाति वर्ग के हर क्षैत्र में अभाविप ने अपने स्तर पर प्रयास तेज कर दिये है। आगामी 24 व 25 अप्रैल को इसी श्रृंखला में झाबुआ जिला मुख्यालय पर उक्त वर्ग से जुडे छात्र छात्राओं का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेषन किया जाना तय किया गया है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थी परिशद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग करें। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अभाविप द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।  पूर्व छात्र की बैठक में विषेश रूप से पूर्व अभाविप पदाधिकारी व संयोजक रहे यषवंत भंडारी, दौलत भावसार, अषोक भावसार, मांगीलाल भूरिया, सीमा त्रिवेदी, दिलीप कुषवाह, राजा ठाकुर, ओमप्रकाष षर्मा, षैलेश दुबे, अंकुर पाठक, सतीष लाखेरी, षक्ति देवडा, भरत व्यास, राकेष परमार,सुनील कानूनगो, मनीश पंवार, प्रकाष पालीवाल आदि उपस्थित थे।

सामाजिक आर्थिक गणना के डाटा का वाचन अवश्य करे, आज ग्राम संसद एवं महिला संसद का हुआ आयोजन
  • 17 अप्रैल से प्रारंभ होगी कृषि संसद, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कालीदेवी एवं रामा की संसद मे की सहभागिता

jhabua news
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में आयोजित ग्राम संसदो का जायजा लेने के लिए  कालीदेवी एवं रामा पहुचे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने ग्राम संसद मे सहभागिता की। ग्रामीणो की मांग अनुसार गाॅव मे तालाब निर्माण के काम मनरेगा योजना मे तत्काल प्रारंभ करवाने के निर्देश रोजगार सहायक ,सीईओ जनपद एवं एसडीएम को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना के साथ एसडीएम श्री बालोदिया,तहसीलदार झाबुआ अंजली गुप्ता,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा,ई ई पीएचई श्री मावी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सामाजिक आर्थिक गणना के डाटा का वाचन अवश्य करे, जल संचय के लिए नदी नालो पर छोटे छोटे स्टापडेम बनाये
ग्राम संसद मे सामाजिक आर्थिक गणना के डाटा का वाचन अवश्य करे ,जिन ग्रामीणो के नाम छूटे हुए है उनके नाम जोडे जाये। उपस्थित ग्रामीणो से कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने पानी रोकने के काम को प्राथमिकता से करने की अपील की। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि जमीन मे पानी की कमी हो जाने से आपके हेण्डपंपो मे पानी नही आ पा रहा है। इस कारण सभी लोग परेशान है, जमीन मे पानी का संचय हो, इसके लिए नदी नालो पर छोटे छोटे स्टापडेम बनाये। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर ग्राम संसद मे पारित कर काम प्रारंभ करे ,ताकि भविष्य मे गंभीर पेयजल समस्या से बचा जा सके। ग्राम संसद मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कुपोषित बच्चो के माता पिता को मनरेगा योजना के काम तत्काल प्रारंभ उपलब्ध करवाने के निर्देश रोजगार सहायक ,सीईओ जनपद एवं एसडीएम को दिये। ग्राम संसद मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्देश दिये कि ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के प्रत्येक गाॅव के लिए शान्तिधाम, खेल का मैदान, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन बने हुए नही है,तो प्रस्ताव को मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करे, सुदूर ग्राम में संपर्क के लिए पक्की सड़को का निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करवाये ,ग्रामीण क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक वानिकी के तहत वृक्षारोपण की कार्य योजना को मूर्त रूप देकर 2 जुलाई को वृक्षारोपण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करे। तालाब किनारे भी वृक्षारोपण की कार्यवाही को मूर्त रूप दिया जाये। ग्राम संसद में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन कर समीक्षा करे और पात्रों को शामिल कर अपात्रों को बाहर किये जाने की कार्यवाही करे। पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को सूचीबद्ध कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सभी ग्रामीणो के बैंक खातो को उनके मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे,पुराने तालाबो के गहरीकरण के लिए जनसहयोग से कार्यवाही करे, सब इंजीनियर तालाब मे चूने से लाईन डालकर चिन्हित कर दे एवं ग्रामीणजन तालाब की उपजाऊ मिटटी अपने स्वयं के संसाधनो का उपयोग कर खोदकर अपने खेतो मे डाले। इस तरह तालाब का गहरीकरण भी हो जाएगा एवं किसानो को अपने खेत के लिए  उपजाऊ मिटटी भी निःशुल्क मिल जाएगी। तालाबो के गहरीकरण से तालाब की जलधारण क्षमता भी बढ जाएगी। इससे जमीन मे जलस्तर भी बढेगा एवं ग्रामीणो को पानी की समस्या भी नही होगी।

महिला संसद मे महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण हुआ
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान आयोजित तीन दिन ग्राम संसद के दूसरे दिन आज 16 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम आम्बामाछलिया, रामा, रोटला एवं पारा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा भण्डारिया, पिपलिया एवं गोपालपुरा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम कुंदनपुर, कंजावानी, अंधारवाड, एवं डाबतलाई में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम तोरनिया, सातसेरा, मोखडा एवं झाराडाबर में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम बामनिया, करवड, सारंगी, एवं बरवेट में, एवं थांदला ब्लाक के ग्राम बालवासा, पलासडोर, परवलिया एवं बेडावा में महिला संसद का आयोजन किया गया। उक्त ग्रामो में ग्राम संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई एवं महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईया प्रदान की गई। किशोरी बालिकाओ को लालिमा अभियान अंतर्गत आयरन की गोलियो का वितरण किया गया,गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूची बद्ध किया गया। उक्त ग्राम पंचायतो मे संसद के तीसरे दिन 17 अप्रैल को कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।

ग्राम संसद मे बनी ग्रामीण विकास की योजना
आज 16 अप्रैल से रामा ब्लाक के ग्राम आमलीयापाडा, कालीदेवी, माछलिया एवं बावडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम लोहारिया, भगोर, मेहन्दीखेडा, एवं डंूगरालालू में, रानापुर ब्लाक के ग्राम लंबेला, रूपाखेडा, बन एवं पाडलवा में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम आमलीयामाल, बीसलपुर, घोसलियाबडा एवं गडवाडा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम गेहण्डी, गंगाखेडी, मोहनपुरा, एवं बावडी में, थांदला ब्लाक के ग्राम झारणी, बिहार, चिकलिया, एवं पाडाधामन्जर में ग्राम संसद का  आयोजन किया गया। उक्त ग्रामो में निरतंर 3 दिवस 16 से 18 अप्रैल तक ग्राम संसद का आयोजन किया जायेगा। पहले दिन 16 अप्रैल को ग्राम संसद में ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई एवं गाॅव के विकास की कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया गया। संसद के दूसरे दिन 17 अप्रैल को ग्राम संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की जायेगी एवं महिला स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जायेगा। गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूची बद्ध किया जायेगा। संसद के तीसरे दिन 18 अप्रैल को कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।

17 अप्रैल से यहा प्रारंभ होगी ग्राम संसद
17 अप्रैल से रामा ब्लाक के ग्राम धामन्दा, हत्यादेली, झकेला एवं पलासडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम संदला, कल्लीपुरा, नेगडिया एवं करडावद बडी में, रानापुर ब्लाक के ग्राम नागनखेडी, माडली नाथु, जुनागांव एवं टिकडी बोडिया में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम अगासिया, पतरा, कांजलीडुगरी एवं डूंडका में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोईचारणी, मोर, कसारबर्डी, एवं डाबडी में, थांदला ब्लाक के ग्राम वठठा, भीमपुरी, रूपगढ, एवं मादल्दा में ग्राम संसद का  आयोजन किया जाएगा। उक्त ग्रामो में निरतंर 3 दिवस 17 से 19 अप्रैल तक ग्राम संसद का आयोजन किया जायेगा। पहले दिन 17 अप्रैल को ग्राम संसद में ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की जायेगी एवं पात्र हितग्राहियो को सूची बद्ध किया जायेगा। दूसरे दिन 18 अप्रैल को ग्राम संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की जायेगी एवं महिला स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जायेगा। गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूचीबद्ध किया जायेगा। संसद के तीसरे दिन 19 अप्रैल को कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।

रायपुरिया,सुतरेटी एवं तलावली से कृषि क्रान्ति रथ रवाना, विधायको ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

झाबुआ । जिले में 15 अप्रैल से 2 मई तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कृषि महोत्सव के दौरान किसानों की मिट्टी के स्वास्थ्य कार्ड बनाकर वितरित किये जायेगे, जैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा, दुग्ध उत्पादन की बढोत्तरी के लिए किसानो को सलाह दी जाएगी। उद्यानिकी फसलों की बढोत्तरी के लिए कार्य किया जाएगा। नवीन एवं अधिक लाभकारी फसलों की जानकारी किसानों को प्रदान की जाएगी। राजस्व विभाग द्वारा खसरा बिवन की नकल प्रदाय की जायेगी। इच्छूक किसानो को वन विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर पौधे प्रदाय किये जायेगे।

विधायको ने कृषि क्रान्ति रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
महोत्सव के दौरान कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए तकनीकी संदेशो से सुसज्जित कृषि रथ भी गाॅव-गाॅव घुमकर किसानो को तकनीकी सलाह देगा। रथ में तकनीकी दल में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य विभाग, के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक रहेगे। एक-एक प्रगतिशील किसान भी भ्रमण दल के साथ रहकर किसानो को तकनीकी सलाह देगे। कृषि महोत्सव के दूसरे दिन आज 16 अप्रैल को पेटलावद ब्लाक के ग्राम रायपुरिया से विधायक श्रीमती निर्मला भूरिया,झाबुआ ब्लाक के ग्राम तलावली से विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल एवं थांदला ब्लाक के ग्राम सुतरेटी से विधायक श्री कलंिसंह भाभर ने कृषि क्रांति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । विधायको ने आयोजित कृषि संगोष्ठी मे किसानो को संबोधित कर कृषि महोत्सव के दौरान दी जा रही तकनीकी सलाह का उपयोग कर खेती की लागत कम कर अपना मुनाफा बढाने की बात कही। कृषि रथ का स्वागत अनाज भेंट कर किया गया। रथ के स्वागत में प्राप्त अनाज आंगनवाडी केन्द्रो को बच्चों के पोषण आहार के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता को प्रदान किया गया।

एक मई से पाॅलीथिन थैली का उपय¨ग ह¨गा बंद, कैदियो को दिया गया कागज की थैली बनाने का प्रशिक्षण
     
झाबुआ । एसडीएम झाबुआ श्री बालोदिया ने बताया कि समाधान आॅनलाईन के द©रान मुख्यमंत्री श्री च©हान द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एक मई से प्रदेश सहित जिले में पाॅलीथिन थैली का उपय¨ग बंद ह¨ जायेगा। पाॅलीथिन थैलिय¨ं के विकल्प के रूप में कागज अ©र कपड़े की थैलिय¨ं की उपलब्धता की अग्रिम कार्रवाई करने के लिए जिले में कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्देशानुसार जिले मे जेल मे निरूद्व कैदियो को समाचार पत्र की रददी से थैली बनाने का प्रशिक्षण संकल्प ग्रुप की महिलाओ द्वारा दिया गया। कैदी अब कागज की थैलिय¨ं बनायेगे। कागज से बनी थैलियाॅ व्यापारियो को उपलब्ध करवाई जाएगी।

ग्राम संसद मे बनी गाॅव के विकास की योजना, ग्रामीणो ने रखी काम खोलने की मांग
  • कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने गोपालपुरा एवं बेडावा की संसद मे की सहभागिता

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में आयोजित ग्राम संसदो का जायजा लेने के लिए  गोपालपुरा एवं बेडावा पहुचे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने ग्राम संसद मे सहभागिता की। गोपालपुरा एवं बेडावा की ग्राम पंचायत मे उपस्थित ग्रामीणो ने रोजगार गारंटी योजनांतर्गत काम खोलने की मांग रखी। ग्रामीणो की मांग अनुसार गाॅव मे मनरेगा योजना के काम तत्काल प्रारंभ करवाने के निर्देश रोजगार सहायक ,सीईओ जनपद एवं एसडीएम को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, तहसीलदार झाबुआ अंजली गुप्ता,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा,ई ई पीएचई श्री मावी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ग्रामीणो से जल संचय के काम करने की अपील की
ग्राम पंचायत मे उपस्थित ग्रामीणो से कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने पानी रोकने के काम को प्राथमिकता से करने की अपील की। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि जमीन मे पानी की कमी हो जाने से आपके हेण्डपंपो मे पानी नही आ पा रहा है। इस कारण सभी लोग परेशान है, जमीन मे पानी का संचय हो, इसके लिए नदी नालो पर छोटे छोटे स्टापडेम बनाये। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर ग्राम संसद मे पारित कर काम प्रारंभ करे ,ताकि भविष्य मे गंभीर पेयजल समस्या से बचा जा सके। ग्राम संसद मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कुपोषित बच्चो के माता पिता को मनरेगा योजना के काम तत्काल प्रारंभ उपलब्ध करवाने के निर्देश रोजगार सहायक ,सीईओ जनपद एवं एसडीएम को दिये। ग्राम संसद मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्देश दिये कि ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के प्रत्येक गाॅव के लिए शान्तिधाम, खेल का मैदान, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन बने हुए नही है,तो प्रस्ताव को मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करे, सुदूर ग्राम में संपर्क के लिए पक्की सड़को का निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करवाये ,ग्रामीण क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक वानिकी के तहत वृक्षारोपण की कार्य योजना को मूर्त रूप देकर 2 जुलाई को वृक्षारोपण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करे। तालाब किनारे भी वृक्षारोपण की कार्यवाही को मूर्त रूप दिया जाये। ग्राम संसद में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन कर समीक्षा करे और पात्रों को शामिल कर अपात्रों को बाहर किये जाने की कार्यवाही करे। पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को सूचीबद्ध कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। किशोरी बालिकाओ को लालिमा अभियान अंतर्गत आयरन की खुराक दिया जाना सुनिश्चित करे,सभी ग्रामीणो के बैंक खातो को उनके मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे,पुराने तालाबो के गहरीकरण के लिए जनसहयोग से कार्यवाही करे, सब इंजीनियर तालाब मे चूने से लाईन डालकर चिन्हित कर दे एवं ग्रामीणजन तालाब की उपजाउ मिटटी अपने स्वयं के संसाधनो का उपयोग कर खोदकर अपने खेतो मे डाले। इस तरह तालाब का गहरीकरण भी हो जाएगा एवं किसानो को अपने खेत के लिए  उपजाउ मिटटी भी निशुल्क मिल जाएगी। तालाबो के गहरीकरण से तालाब की जलधारण क्षमता भी बढ जाएगी। इससे जमीन मे जलस्तर भी बढेगा एवं ग्रामीणो को पानी की समस्या भी नही होगी।

ग्राम संसद मे बनी ग्रामीण विकास की योजना
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में आज 15 अप्रैल से चरणबद्व तिथियो मे निरंतर प्रातः 8 बजे से ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। एक ग्राम पंचायत में निरंतर तीन दिन ग्राम संसद आयोजित की जाएगी ग्राम संसद के पहले दिन आज 15 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम आम्बामाछलिया, रामा, रोटला एवं पारा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा भण्डारिया, पिपलिया एवं गोपालपुरा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम कुंदनपुर, कंजावानी, अंधारवाड, एवं डाबतलाई में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम तोरनिया, सातसेरा, मोखडा एवं झाराडाबर में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम बामनिया, करवड, सारंगी, एवं बरवेट में, एवं थांदला ब्लाक के ग्राम बालवासा, पलासडोर, परवलिया एवं बेडावा में ग्राम संसद का  आयोजन किया जाएगा। उक्त ग्रामो में निरतंर 3 दिवस 15 से 17 अप्रैल तक ग्राम संसद का आयोजन किया जायेगा। पहले दिन आज 15 अप्रैल को ग्राम संसद में ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई एवं पात्र हितग्राहियो को सूची बद्ध किया गया। साथ गाॅव के विकास की योजना बनाई गई।      दूसरे दिन 16 अप्रैल को ग्राम संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की जायेगी एवं महिला स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जायेगा। गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूची बद्ध किया जायेगा। संसद के तीसरे दिन 17 अप्रैल को कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।

16 अप्रैल सेे यहाॅ होगा ग्राम संसद का प्रारंभ
16 अप्रैल से रामा ब्लाक के ग्राम आमलीयापाडा, कालीदेवी, माछलिया एवं बावडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम लोहारिया, भगोर, मेहन्दीखेडा, एवं डंूगरालालू में, रानापुर ब्लाक के ग्राम लंबेला, रूपाखेडा, बन एवं पाडलवा में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम आमलीयामाल, बीसलपुर, घोसलियाबडा एवं गडवाडा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम गेहण्डी, गंगाखेडी, मोहनपुरा, एवं बावडी में, थांदला ब्लाक के ग्राम झारणी, बिहार, चिकलिया, एवं पाडाधामन्जर में ग्राम संसद का  आयोजन किया जाएगा। उक्त ग्रामो में निरतंर 3 दिवस 16 से 18 अप्रैल तक ग्राम संसद का आयोजन किया जायेगा। पहले दिन 16 अप्रैल को ग्राम संसद में ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की जायेगी एवं पात्र हितग्राहियो को सूची बद्ध किया जायेगा। दूसरे दिन 17 अप्रैल को ग्राम संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की जायेगी एवं महिला स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जायेगा। गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूची बद्ध किया जायेगा। संसद के तीसरे दिन 18 अप्रैल कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।

कंजावानी एवं मदरानी मे विधायको ने  कृषि क्रान्ति रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
  • कृषि क्रान्ति रथ जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में भ्रमण करेगें

झाबुआ । जिले में 15 अप्रैल से 2 मई तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कृषि महोत्सव के दौरान किसानों की मिट्टी के स्वास्थ्य कार्ड बनाकर वितरित किये जायेगे, जैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा, दुग्ध उत्पादन की बढोत्तरी के लिए किसानो को सलाह दी जाएगी। उद्यानिकी फसलों की बढोत्तरी के लिए कार्य किया जाएगा। नवीन एवं अधिक लाभकारी फसलों की जानकारी किसानों को प्रदान की जाएगी। राजस्व विभाग द्वारा खसरा बिवन की नकल प्रदाय की जायेगी। इच्छूक किसानो को वन विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर पौधे प्रदाय किये जायेगे।

विधायको ने कृषि क्रान्ति रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
महोत्सव के दौरान कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए तकनीकी संदेशो से सुसज्जित कृषि रथ भी गाॅव-गाॅव घुमकर किसानो को तकनीकी सलाह देगा। रथ में तकनीकी दल में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य विभाग, के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक रहेगे। एक-एक प्रगतिशील किसान भी भ्रमण दल के साथ रहकर किसानो को तकनीकी सलाह देगे। कृषि महोत्सव के पहले दिन आज 15 अप्रैल को राणापुर ब्लाक के ग्राम कंजावानी से विधायक श्री  शांतिलाल बिलवाल एवं मेघनगर ब्लाक के ग्राम मदरानी से विधायक श्री कलंिसंह भाभर ने कृषि क्रांति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । विधायको ने आयोजित कृषि संगोष्ठी मे किसानो को संबोधित कर कृषि महोत्सव के दौरान दी जा रही तकनीकी सलाह का उपयोग कर खेती की लागत कम कर अपना मुनाफा बढाने की बात कही। कृषि रथ का स्वागत अनाज भेंट कर किया गया। रथ के स्वागत में प्राप्त अनाज आंगनवाडी केन्द्रो को बच्चों के पोषण आहार के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता को प्रदान किया गया। कृषि महोत्सव के आयोजन के दौरान विकासखण्ड स्तर पर किसान संगोष्टी एवं जिला स्तर पर कृषि विज्ञान मेले का आयोजन भी किया जाएगा। कृषि महोत्सव के दौरान नदी के किनारो पर वृक्षारोपण कार्य भी किया जाएगा।

छेड़छाड का  अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरि. अपने घर जाने के लिए बस में बैठी थी, आरोपी कृष्णा पिता भैरूलाल भूरिया नि. सारंगी आया व बुरी नियत से हाथ पकडा व बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 168/17, धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फ्रिज व नकदी की हुई चोरी 

झाबुआ । अज्ञात आरोपी ने फरि. शैतान पिता नरसिंह वसुनिया नि. हत्यादेली की दुकान का पतरा उचा कर अदंर घुसा व फ्रिज एवं नगदी 5000/-रू. चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 167/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी कहवा के कब्जे से 500/-रू. की, आरोपी योगेश के कब्जे से 2100/-रू. की अवैध शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना काकनवानी, रानापुर में अपराध क्रं. 119, 144/17, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: