वांशिगटन, 24 अप्रैल, वैज्ञानिकों के एक अध्ययन के अनुसार माता-पिता को अपने बच्चों को अधिक से अधिक मैदान में जाकर झूलों पर खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों में सहयोग की भावना बढ़ती है। एक नए अध्ययन के अनुसार झूलों पर मिलजुलकर एक-साथ खेलने से प्रीस्कूलर :स्कूल जाने से पहले वाले बच्चे: में एक साथ काम करने की भावना बढ़ती है। अमेरिका में वाशिंगटन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार एकसाथ काम करने की क्षमता छोटे बच्चों में सहयोगपूर्ण कौशल का विकास करती है। यूडब्ल्यू :वाशिंगटन विश्वविद्यालय: के ‘इंस्टिटयूट ऑफ लनिर्ंग एंड ब्रेन साइंस’ के पोस्टडोक्टरल शोधकर्ता तल चेन राबिनोविच ने कहा, ‘‘एकसाथ काम करने से सहयोग की भावना का विकास होता है क्योंकि एक ही समय में, आपका ध्यान दूसरे व्यक्ति के साथ काम करने पर भी केंद्रित होता है।’’ राबिनोविच ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि एक साथ ‘एक ही समय में’ इकट्ठे होने से आपके सामाजिक संबंध बेहतर होते हंै।’’ शोधकर्ताओं ने बच्चों को तीन समूहों में बांट उनसे कई टास्क करवाए और उनकी सहकारिता के आधार पर उनका मूल्यांकन किया। शोधकर्ताओं ने पाया कि एकजुट होकर काम करने वाले बच्चों ने ऐसा न करने वाले बच्चों की तुलना में अपना टास्क पहले पूरा किया। यह अध्ययन ‘एक्सपेरिमेंटल चाइल्ड साइकोलॉजी’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ था।
सोमवार, 24 अप्रैल 2017
झूलों पर खेलने से बच्चों में उत्पन्न होती है सहयोग की भावना
Tags
# विदेश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें