श्रीनगर,09 अप्रैल, कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को आज यातायात के लिये खोल दिया गया। एक यातायात अधिकारी ने बताया कि अगले आदेश तक केवल एक तरफ से ही यातायात की इजाजत दी जायेगी। यात्रियों और जरूरी वस्तुओं को कश्मीर घाटी ले जा रहे वाहनों को आज जम्मू से रवाना कर दिया गया। अधिकारी ने बताया,“हमने गत एक सप्ताह से यहां खड़े कश्मीर जाने वाले वाहनों को को जाने की इजाजत दे दी है। इस बीच सीमा सड़क संगठन के जवान मशीनों और लोगों की सहायता से लगातार सड़क से बर्फ हटाने के कार्य में लगे हुये हैं। जवाहर सुरंग की ओर अभी भी सैकड़ों खाली और तेल टैंकरों को ले जा रहे ट्रक एक ही तरफ से जाने की इजाजत मिलने की वजह से खड़े हैं। लद्दाख क्षेत्र का संपर्क अभी भी कश्मीर घाटी से कटा हुआ है। अधिकारियों ने श्रीनगर से गुमरी की ओर केवल हल्के वाहनों को जाने की इजाजत दी। यह मार्ग गत चार माह से बंद था। ऐतिहासिक मुगल सड़क में हिमपात की ताजा घटना की वजह से बर्फ हटाने के कार्य में परेशानी उत्पन्न हो रही है। उल्लेखनीय है कि गत चार माह से भारी हिमपात की वजह से दूर दराज के कई इलाकों का अपने जिला मुख्यालयों से संपर्क कटा हुआ है।
रविवार, 9 अप्रैल 2017
कश्मीर राजमार्ग पर यातायात शुरू
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें