मधुबनी : पटरी पर लौटने लगी है जिंदगी । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 अप्रैल 2017

मधुबनी : पटरी पर लौटने लगी है जिंदगी ।


  • रामनवमी के हिंसक झरप के एक सप्ताह बाद
  • प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद ॥

life-on-way-in-rampatti-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह ) : रामनवमी के दिन दो गुटों में हुए हिंसक झरप के एक सप्ताह बाद रामपट्टी - गौसनगर एवं भगवतीपुर में तनाव धीरे धीरे कम होता जा रहा है । लोगों के बीच अब बात चीत भी होने लगी है । दुकान खुलने लगा है ।इधर प्रशासन ने दोनों पक्षों के 67 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की है । हालांकि अब तक भारी संख्या में पुलिस के जवान एवं अधिकारी गांवों में मौजूद है ।लगातार दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक की जा रही है । लोगों से शांति बनाये रखने, अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील प्रशासन के द्वारा की जा रही है । क्षेत्र में तनाव कम हो एवं आपसी समन्वय के साथ समाज में सदभाव फिर कायम हो इसके लिए जहां एक तरफ प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है वहीं दूसरी तरफ रामपट्टी, गौसनगर, भगवतीपुर सहित अन्य कई गांवों में दोनों पक्षों के लोग अपने अपने टोला में शांति बहाली के लिए बैठके कर रहे हैं सदर एसडीओ ने बताया कि स्थिति सामान्य होने लगा है । दोनों पक्ष आपस में शांति बहाल करने के प्रयास में जुटे हैं । एहतियात बरतते हुए अब भी रामपट्टी - गौसनगर में कई थानों की पुलिस मौजूद है । जानकारी के अनुसार कम से कम दस थानों के थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ भारी संख्या में महिला पुलिस बल भी मौजूद है । पुलिस अधिकारी खुद गांवों में घूम घूम कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील कर रही है । वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से भी इस मामले में सहयोग लेते हुए दोनों पक्षों में शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है ।  इस बाबत एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में हैं । पुलिस पूरी तरह तत्पर है । पटरी पर लौट रही है जिंदगी । वहीँ शांति बहाल करने के लिए गांव में अब भी प्रशासन मुस्तैद है ।

कोई टिप्पणी नहीं: