नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में आज कहा कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव निर्दोष हैं और पाकिस्तान सैन्य अदालत का उन्हें जासूस बताकर फांसी देने का फैसला गलत है इसलिए अपने नागरिक को न्याय दिलाने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाएगी। लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होने से पहले पूरे सदन द्वारा श्री जाधव को फांसी देने के पाकिस्तानी सैनिक अदालत के फैसले की एक स्वर में कड़ी निंदा किए जाने के बाद श्री सिंह ने कहा वह सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में जो भी जरूरी होगा, सरकार हर कदम उठाएगी और सुनिश्चित करेगी कि श्री जाधव के साथ न्याय हो। श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की यह कार्रवाई अत्यंत निंदनीय है और इससे उसका असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि श्री जाधव निर्दोष हैं। पाकिस्तानी सेना ने पिछले वर्ष मार्च में ईरान से उनका अपहरण किया था और आरोप लगाया कि वह जासूसी कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि वह भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं और अपने काम के लिए ईरान गए थे। गृहमंत्री ने सवाल किया कि श्री जाधव के पास भारतीय पासपोर्ट है तो ऐसी स्थिति में वह जासूस कैसे हो सकते हैं। उनका ईरान के चारवाह में वहां के एक स्थानीय व्यक्ति के साथ कारोबारी रिश्ते थे और इस सिलसिले में वह लगातार ईरान जाया करते थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान स्थित अपने उच्चायोग के माध्यम से उन्हें वकील उपलब्ध कराने का 13 बार प्रयास किया लेकिन पाकिस्तान ने इसकी इजाजत नहीं दी। उन्होंने इसे अन्याय बताया और कहा कि सरकार अपने नागरिक को न्याय दिलाने की हरहाल में कोशिश करेगी।
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017
कुलभूषण को हर हाल में न्याय दिलाने कोशिश करेंगे: राजनाथ
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें