मधुबनी/अंधराठाढी (मोo आलम ), प्रखंड मुख्यालय कोशी निरिक्षण भवन परिसर में शनिवार को कॉग्रेस कार्यकर्ताओ की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजनारायण उर्फ़ छोटू राय ने की। बैठक में संगठन के विस्तार, युवाओं की अधिकतम भागीदारी और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए राजनारायण ने कहा कि आगामी 8 मई तक पार्टी से 5000 लोगो को जोड़ने का संकल्प किया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील की की सभी पुरे जोश के साथ पार्टी के विस्तार में जुट जाये। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राजनारायण ने कहा कृषि प्रधान देश में किसान अपने आप को ठगा महसुस कर रहे है। किसान बैंक लोन नहीं चूका पाने के कारण आत्म हत्या कर रहे है। दूसरी ओर केन्द्र सरकार नोट जमा करा कर उद्योगपतियों की तिजोडी भर रही है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार यादव ने केंद्र सरकार पर चोट करते हुए कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार ने युवाओं को दिग्भ्रमित कर दिया है। नोट बंदी कर भारत को मंदी के शिकंजे में धकेल दिया है। छोटे छोटे उद्योग धंधे वंद होने लगी है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है। श्री यादव मोदी सरकार पर काफी हमलावर दिखे। श्री यादव ने कहा मोदी सरकार देश और समाज के सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा है। अंग्रेजो की तरह भाजपा भी फुट डालो और राज करो की नीति पे चल रही है। मगर कांग्रेस पार्टी देश के लोगों के खिलाफ किसी भी साजिश का पुरजोर विरोध करेगी और नापाक मंसूबो को कामयाब नहीं होने देगी। मौके पर मिथिलेश चौधरी, वरुण झा, सुजीत पासवान, रणजीत यादव, वीरेंदर राय, अभिलाष झा, चरित्तर राम, मो अली राजा, मो मुस्तफा सहित दर्ज़नो नेता और कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
रविवार, 30 अप्रैल 2017

मधुबनी : कॉग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें