दिल्ली हवाईअड्डे पर बड़ा हादसा टला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

दिल्ली हवाईअड्डे पर बड़ा हादसा टला


नयी दिल्ली, 07 अप्रैल,दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब एक विमान उतरने की तैयारी में रनवे का चक्कर लगा रहा था और दूसरा विमान उड़ान भरने की तैयारी में था। घटना सुबह सवा ग्यारह बजे की है। इंडिगो का विमान (6ई-398) राँची से अाया था जबकि एयर इंडिया का गोवा जा रहा विमान एआई 156 गोवा जा रहा था। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंडिगो के विमान को रनवे संख्या 27 पर उतरना था और पायलट ने एक चक्कर लगाने का फैसला किया। इस बीच एयर इंडिया के विमान को रनवे संख्या 28 से उड़ान भरने की अनुमति दी गयी थी। सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया के विमान में 122 यात्री सवार थे और उसने रनवे पर दौड़ना भी शुरू कर दिया था। डीजीसीए अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया के विमान को समय पर उड़ान भरने से रोकने की हिदायत दी गयी। उन्होंने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है तथा सुरक्षा का कोई मुद्दा नहीं है। साथ ही न/न तो विमानों के आपस में कभी टकराने की परिस्थिति बनी और न/न ही इसमें किसी प्रकार नियमों का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने बताया कि पायलटों को चक्कर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तथा इसके लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। हालाँकि, मामले की जाँच की जा रही है। एटीसी के निर्देश पर एयर इंडिया का विमान तत्काल ‘बे’ में वापस लौट आया और बाद में 12.50 बजे उड़ान भरी।

कोई टिप्पणी नहीं: