लातेहार 14 अप्रैल, झारखंड के उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिले का कुख्यात और पांच लाख रुपये के ईनामी माओवादी सब जोनल कमांडर दामोदर प्रसाद ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माओवादी के सब जोनल कमांडर दामोदर ने पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। हालांकि इस दौरान माओवादी ने पुलिस को कोई हथियार नहीं सौंपा। इस मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार की नई पुनर्वास नीति के तहत दामोदर के परिवार को सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी कमांडर जिले के मनिका थाना क्षेत्र के मटलौंग का रहने वाला है। वह माओवादी नकुल दस्ता गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है और उसके खिलाफ पलामू समेत अन्य राज्य के विभिन्न थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं।
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017
नक्सली दामोदर ने आत्मसमपर्ण किया
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें