भिंड में ईवीएम और वीवीपैट में छेड़छाड़ का सबूत नहीं : चुनाव आयोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

भिंड में ईवीएम और वीवीपैट में छेड़छाड़ का सबूत नहीं : चुनाव आयोग

no-evidence-oftampering-in-evm-and-vvpat-at-bhind-election-commission
नयी दिल्ली 07 अप्रैल, चुनाव आयोग को मध्यप्रदेश के भिंड में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) और मतदानी की पर्ची वाली मशीन (वीवीपैट) में किसी तरह की छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला है। आंध्र प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी भंवर लाल के नेतृत्व में गयी जांच टीम ने भिंड के अटेर में ईवीएम और वीवीपैट में छेड़छाड़ की शिकायत की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है और उस रिपोर्ट में किसी तरह की गड़बड़ी की कोई जानकारी नहीं दी गयी है। गौरतलब है कि 31 मार्च को अटेर में हुए उपचुनाव आम आदमी पार्टी और कुछ अन्य राजनीतिक दलों ने ईवीएम और वीवीपैट में छेड़छाड़ और गड़बड़ी की शिकायत की थी और मीडिया में इस बारे में रिपोर्ट आयी थी। आयोग द्वारा आज शाम यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की तकनीकी जांच और घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों की मौखिक जांच एवं ईवीएम से प्राप्त डाटा से पता चलता है कि बैलट यूनिट के चार बटन दबाये गये थे, जिनमें दो बार राजू पाल के लिए बटन दबाये गये, जिनका चुनाव चिह्न हैंडपंप है और एक बार सत्यदेव पचौरी के लिए बटन दबाया गया, जिनका चुनाव चिह्न कमल है और एक बार बटन राजीव शुक्ला के लिए दबाया गया, जिनका चुनाव चिह्न पंजे का निशान है। आयोग ने कहा है कि जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कई बार बटन दबाने से कमल छाप की पर्चियां निकलने की शिकायत गलत है। आयोग का कहना है कि भिंड में जो ईवीएम डेमो में प्रयोग किया गया था, वह उत्तर प्रदेश से नहीं लाया गया था जबकि डेमो में जिस वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया, वह उत्तर प्रदेश से लाया गया था। आयोग का यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश से वीवीपैट लाना नियमत: गलत नहीं है। उसने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट में किसी तरह की गड़बड़ी संदेह से परे है। आयोग का यह भी कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की लापरवाही के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: