उ. कोरिया के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई नहीं करें अमेरिका : रूस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

उ. कोरिया के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई नहीं करें अमेरिका : रूस

no-one-sided-action-against-n-korea-russia
मास्को.17 अप्रैल, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आज कहा कि मास्को उत्तर कोरिया की परमाणु कार्रवाई को सहन नहीं कर सकता लेकिन उसे उम्मीद है कि अमेरिका प्योंगयोंग के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई नहीं करेगा । श्री लावरोव ने चेताया कि उत्तर कोरिया के व्यवहार के जवाब में उसके खिलाफ कोई अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़कर कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि रूस अमेरिका के साथ रिश्ते सामान्य बनाने के लिए तैयार है और अब यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को तय करना है कि वह इसके लिए तैयार है या नहीं । 

कोई टिप्पणी नहीं: