येसुदास, पटवा, भट्ट और साक्षी मलिक को पद्म पुरस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

येसुदास, पटवा, भट्ट और साक्षी मलिक को पद्म पुरस्कार

padma-awards-to-yesudas-patwa-bhatt-and-sakshi-malik
नयी दिल्ली 13 अप्रैल, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा , पार्श्व गायक के जे येसुदास , मोहन वीणावादक पंडित विश्व मोहन भट्ट तथा आेलंपियन साक्षी मलिक को आज यहां पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह के दूसरे चरण में अनेक हस्तियों को पद्म विभूषण , पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किये। श्री सुंदर लाल पटवा , पार्श्व गायक येसुदास और सद्गुरू जगदीश वासुदेव को पद्म विभूषण पुरस्कार प्रदान किये गये दिवंगत सुंदर लाल पटवा को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया है। वीणा वादक पंडित विश्वमोहन भट्ट , संस्कृत के विद्वान प्रो देवी प्रसाद द्विवेदी , जैनाचार्य विजय रत्नसुंदरसूरि महाराजा और मशहूर पत्रकार चो एस रामास्वामी को पद्म भूषण प्रदान किया गया। श्री चो एस रामास्वामी को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया है। गायक कैलाश खेर , महिला पहलवान साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्माकर ,अभिनेता साधू मेहेर,डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा और पैरालंपियन मरियप्पन थंगावेलू , जाने माने शेफ (खानसामा) संजीव कपूर , मशहूर फिल्म समीक्षक भावना सोमाया , पूर्व रायनयिक कंवल सिब्बल , नेपाली सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा कोइराला सहित 37 विभूतियों को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया।  पद्म पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को हर वर्ष दिये जाते हैं । इन पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है। आज के समारोह में कुल 44 हस्तियों को सम्मानित किया गया जिनमें से 3 को पद्म विभूषण , 4 को पद्म भूषण और 37 को पद्म श्री परस्कार प्रदान किये गये। 

कोई टिप्पणी नहीं: