नवाज शरीफ परिवार के खिलाफ जांच के आदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

नवाज शरीफ परिवार के खिलाफ जांच के आदेश

pak-sc-orders-further-probe-in-panama-corruption-charges-against-sharif
इस्लामाबाद, 20 अप्रैल, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ परिवार के सदस्यों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता की जांच के लिए एक संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के गठन का आज आदेश दिया, अदालत का यह आदेश हालांकि सर्वसम्मत नहीं था । न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा, गुलजार अहमद, एजाज अफजल खान, अजमत सईद और इजाजुल अहसन की पीठ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), जमात-ए-इस्लामी (जेआई), वतन पार्टी और ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग की दलीलों पर विचार किया । इन संगठनों और राजनीतिक दलों ने अदालत के बाहर भी इस मामले को भ्रटाचार के खिलाफ एक अभियान की तरह चला रखा है ।

कोई टिप्पणी नहीं: