जाधव प्रकरण:पाकिस्तान जो कर रहा है, वह खतरनाक है : पर्रिकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 15 अप्रैल 2017

जाधव प्रकरण:पाकिस्तान जो कर रहा है, वह खतरनाक है : पर्रिकर

pakistan-denger-step-on-kuldeep-parrikar
पणजी, 15 अप्रैल, गोवा के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तान पर ‘थोथा चना- बाजे घना’ कहावत पूरी तरह चरितार्थ होती है और वह ऐसी करतूतें करता है जिससे लगे कि वह कुछ कर रहा है । श्री पर्रिकर ने दूरदर्शन को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान पूर्व नौसैनिक अधिकारी कुलभूषण जाधव के साथ खतरनाक खेल खेल रहा है। उन्होंने कहा, “ वे जो कर रहे हैं, वह एक खतरनाक खेल है। पाकिस्तान को एक बात अपने दिमाग में रखनी चाहिए कि अगर भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उसकी जवाब देने की हैसियत नहीं है, लेकिन हम शांति चाहते हैं, हम उकसाऊ कार्रवाई नहीं चाहते। जाधव पाकिस्तान में नहीं थे, वह ईरान में थे। ईरान ने भी कहा है कि तालिबान ने जाधव को अगवा करके पाकिस्तान भेजा था। ” पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, “ जाधव के बारे में मैं केवल इतना कह सकता हूं कि पाकिस्तान जो करने जा रहा है, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उसका माकूल जवाब दिया है। हम चुप नहीं बैठेंगे। इस दिशा में जो कुछ भी करने की जरूरत है, देश वह करेगा। अगर पाकिस्तान ने कुछ भी गलत करने की कोशिश की तो हम उससे निपट लेंगे। ” श्री पर्रिकर ने कहा,“ वे परमाणु शक्ति के उपयोग की बात कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे समझते हैं कि भारत को ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता क्योंकि उसके पास उनका मुकाबला करने की ताकत है। 

कोई टिप्पणी नहीं: