पणजी, 15 अप्रैल, गोवा के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तान पर ‘थोथा चना- बाजे घना’ कहावत पूरी तरह चरितार्थ होती है और वह ऐसी करतूतें करता है जिससे लगे कि वह कुछ कर रहा है । श्री पर्रिकर ने दूरदर्शन को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान पूर्व नौसैनिक अधिकारी कुलभूषण जाधव के साथ खतरनाक खेल खेल रहा है। उन्होंने कहा, “ वे जो कर रहे हैं, वह एक खतरनाक खेल है। पाकिस्तान को एक बात अपने दिमाग में रखनी चाहिए कि अगर भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उसकी जवाब देने की हैसियत नहीं है, लेकिन हम शांति चाहते हैं, हम उकसाऊ कार्रवाई नहीं चाहते। जाधव पाकिस्तान में नहीं थे, वह ईरान में थे। ईरान ने भी कहा है कि तालिबान ने जाधव को अगवा करके पाकिस्तान भेजा था। ” पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, “ जाधव के बारे में मैं केवल इतना कह सकता हूं कि पाकिस्तान जो करने जा रहा है, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उसका माकूल जवाब दिया है। हम चुप नहीं बैठेंगे। इस दिशा में जो कुछ भी करने की जरूरत है, देश वह करेगा। अगर पाकिस्तान ने कुछ भी गलत करने की कोशिश की तो हम उससे निपट लेंगे। ” श्री पर्रिकर ने कहा,“ वे परमाणु शक्ति के उपयोग की बात कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे समझते हैं कि भारत को ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता क्योंकि उसके पास उनका मुकाबला करने की ताकत है।
शनिवार, 15 अप्रैल 2017

जाधव प्रकरण:पाकिस्तान जो कर रहा है, वह खतरनाक है : पर्रिकर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें