पटना 19 अप्रैल, बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योग एवं वाणिज्य संगठन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से राजधानी पटना में पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मेले का शुभारंभ कल होगा। पीएचडी की बिहार कमेटी के अध्यक्ष सत्यजीत सिंह ने आज यहां बताया कि इंदिरा गांधी साइंस कॉम्पलैक्स एंड प्लैनिटोरियम (तारामंडल) परिसर में 20 से 24 अप्रैल तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में पड़ोसी देशों थाईलैंड, मलेशिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं बंगलादेश के कारोबारी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि इस मेले में देश और विदेश के कुल 60 स्टॉल होंगे। इनमें पाकिस्तान के वस्त्र, सरगोधा के सॉल्ट लैंप, अफगानिस्तान के ऑनिक्स मार्बल, थाईलैंड के डेकोरेटिव उत्पाद, मलेशिया के फर्नीचर और बैंकॉक के रिक्लाइनर सहित पंजाब, हैदराबाद, दिल्ली एवं मुंबई के फर्नीचर, चंडीगढ़, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली एवं गुडगांव के वस्त्र, बिहार के गॉर्गोनट और जयपुर के मार्बल के साथ देश के अन्य क्षेत्रों के मशहूर उत्पाद मेले में आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने कहा, “बिहार में व्यापार और कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स लगातार चौथे वर्ष इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन करने जा रही है। इसमें देश-विदेश के कारोबारी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस दौरान इंटरनेशनल फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें पाकिस्तान, दिल्ली, लखनऊ और आजमगढ़ के शाकाहारी एवं मांसाहारी व्यंजनों को प्रदर्शित किया जाएगा।
बुधवार, 19 अप्रैल 2017
पटना में पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला कल से
Tags
# बिहार
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें