कैंप बोनीफास, दक्षिण कोरिया, 17 अप्रैल, अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस आज दक्षिण कोरिया में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डा पहुंचे। अमेरिकी सेना का यह अड्डा उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच चार किलोमीटर चौड़ी मजबूत डीएमजेड (डीमिलीटराइज जोन) सीमा के पास है। श्री पेंस के पिता वर्ष 1950-53 के बीच हुए कोरियाई युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना में थे। हेलीकाॅप्टर से सैन्य अड्डा पहुंचने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति डीएमजेड सीमा पर भी गये । यह पहुंच कर उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। श्री पेंस ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सहयोग की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि यह समय दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंधों की परीक्षा का है। श्री पेंस का यह दक्षिण कोरिया दौरा इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने मिसाइल का परीक्षण किया था। हालांकि यह परीक्षण विफल रहा था। उत्तर कोरिया ने रविवार को यह परीक्षण उस समय किया जब श्री पेंस अपने प्रस्तावित दौरे के तहत सोल जा रहे थे। गौरतलब है कि श्री पेंस चार एशियाई देशों के दौरे पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर रविवार को अपने एक बयान में कहा कि इस संबंध में अपने सहयोगियों के अलावा चीन एक साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
सोमवार, 17 अप्रैल 2017

द.कोरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डा पहुंचे पेंस
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें