मिस्ड कॉल देकर जान सकेंगे पेट्रोल-डीजल की कीमत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 30 अप्रैल 2017

मिस्ड कॉल देकर जान सकेंगे पेट्रोल-डीजल की कीमत

petrol-diesel-price-will-be-know-by-giving-missed-call
नयी दिल्ली 29 अप्रैल, पेट्रोल-डीजल की कीमत एक मई से रोजाना तय होगी और इसके मद्देनजर तेल विपणन कंपनियां ऐसी व्यवस्था कर रही हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने शहर में कीमत जानने के लिए मिस्ड कॉल कर जानकारी हासिल कर सकेगा। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी कहा,“हम जल्द ही एक नंबर जारी करेंगे जिस पर मिस्ड कॉल देने से आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत का एसएमएस आपके मोबाइल फोन पर आ जायेगा।” उन्होंने कहा कि इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाये जायेंगे जिन पर “आज की कीमत” उपलब्ध होगी। अधिकारी ने बताया कि आईओसीएल की वेबसाइट पर आधी रात से पहले ही अगले दिन के लिए कीमत अपलोड कर दी जायेगी और मीडिया के जरिये भी लोगों को कीमतों के बारे में अपडेट रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि कीमत तय करने का फार्मूला पुराना ही रहेगा। अंतर बस यही होगा कि समीक्षा हर दिन होगी और कीमत एक पखवाड़े के बदले एक दिन के लिए तय की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: