नयी दिल्ली, 10 अप्रैल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य की लंबित दस से अधिक योजनाओं को पूरा करने के लिए करीब साढ़े दस हजार करोड़ रुपये की मांग की। सुश्री बनर्जी ने आज सुबह श्री मोदी से कहा कि केंद्र सरकार ने यह राशि अब तक जारी नहीं की है इसलिए शीघ्र ही इस राशि को जारी किया जाये ताकि ये योजनाएं जल्द लागू हो सकें। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन, दीनदयाल उपाध्याय, ग्राम ज्योति योजना, सर्व शिक्षा अभियान और मनरेगा आदि से जुड़ी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 2015-16 तथा 2016-17 के लिए 1584.52 करोड़ रुपये खाद्य सब्सिडी के रूप में अभी तक नहीं जारी की गयी। मनरेगा के लिए 1546.87 करोड़ रुपये, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 1514.63 करोड़, सर्वशिक्षा अभियान के लिए 1372.23 करोड़, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति के लिए 268.75 करोड़ रुपये और पिछड़ा क्षेत्र ग्रांट कोष के लिए 2330.01 करोड़ रुपये अभी तक जारी नहीं किये गए हैं। सूत्रों के अनुसार श्री मोदी ने सुश्री बनर्जी को आश्वासन दिया कि केंद्र जल्द ही यह राशि जारी करेगी।
सोमवार, 10 अप्रैल 2017
ममता की मोदी से 10 हजार करोड़ तत्काल जारी करने की मांग
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें