बद्री की हैट्रिक पर पोलार्ड ने पानी फेरा, मुंबई जीती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

बद्री की हैट्रिक पर पोलार्ड ने पानी फेरा, मुंबई जीती

pollard-fifty-overcomes-badree-hat-trick
बेंगलुरु, 14 अप्रैल. लेग स्पिनर सैमुअल ब्रदी की तीसरे ही ओवर में ही ली गई हैट्रिक पर कीरोन पाेलार्ड (70) और क्रुणाल पांड्या (नाबाद 37) ने पानी फेरते हुये मुंबई इंडियंस को रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 10 के रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को चार विकेट से जबर्दस्त जीत दिला दी। मुंबई ने बेंगलुुरु को पांच विकेट पर 142 रन पर रोक दिया था। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुये वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल ब्रदी ने तीसरे ही ओवर में पार्थिव पटेल, मिशेल मैकक्लेनेगन और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा काे दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर आउट कर मुंबई को झकझोर दिया। ब्रदी की इस आईपीएल 10 की पहली हैट्रिक के बावजूद मुंबई ने 18.5 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली। मुंबई की जीत के सूत्रधार रहे वेस्टइंडीज के ही पोलार्ड जिन्होंने मात्र 47 गेंदों पर तीन चौके अौर पांच छक्के उड़ाते हुये 70 रन की मैच विजयी पारी खेली। पोलार्ड ने क्रुणाल पांड्या के साथ छठे विकेट के लिये 9.3 अोवर में 93 रन की मैच विजयी साझेदारी की। क्रुणाल ने 30 गेंदों पर नाबाद 37 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं: