अजमेर 11 अप्रैल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को देश का राष्ट्रपति बनाए जाने के लिए राजस्थान में अजमेर की ख्वाजा साहब की दरगाह पर गत देर रात मुस्लिम युवा आतंकवाद विरोधी समिति की ओर से मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर दुआ की गई। खादिम सैयद फजले अमीन चिश्ती ने आज यहां बताया कि सैफी की समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील सैफी और अन्य सदस्य चादर लेकर अजमेर पहुंचे और मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाने के लिए दुआ मांगी। सेफी के हवाले से खादिम फजले चिश्ती ने बताया कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद और देश की एकता और अखण्डता बनाए रखने के उद्देश्य से देश में विश्व को साथ लेकर काम कर रहे है उसी प्रकार का देश में राष्ट्रपति भी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि श्री भागवत की देश भक्ति और राष्ट्र की सुरक्षा करने को लेकर किसी को कोई भी शक नहीं है। हिंदुस्तान का मुस्लमान भी राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाना चाहता है। गौरतलब है कि आगामी जून माह में देश के लिए नए राष्ट्रपति का नाम सामने आने वाला है। मोहन भागवत अपने एक बयान में इस पद की दावेदारी अस्वीकार कर चुके है।
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017
दरगाह में भागवत को राष्ट्रपति बनाने की दुआ की
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें