मधुबनी/अंधराठाढी(मोo.आलम) अंधराठाढ़ी। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूर्वनिर्धारित 25 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया। नियोजित शिक्षकों को सामान काम के बदले सामान वेतन देने, पुरानी पेंसन योजना को पुनः लागु करने, नयी पेंसन योजना को रद्द करने, नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त का यथाशीघ्र प्रकाशन और केंद्र सरकार की तरह सातवें वेतन आयोग की अनुसंशाओं को लागू करने सहित अपनी बारह सूत्री मांगो के समर्थन में यह धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया है। इस धरना कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालयों में कार्यरत सभी कोटि के सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया। धरनार्थी शिक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रखंड बाजार में एक रैली भी निकाली। अपनी मांगों को लेकर प्रखंड परिसर में प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर यादव की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षको की एक बैठक भी आयोजित की गयी। संघ के जिला सचिव देवकांत कामत इस बैठक में जिला प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि संघ अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार संघर्ष करेगी। सचिव लाल बाबु कामत ने कहा संघ अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है। कुलानंद चौधरी, श्याम कुमार सुमन, संजीव कुमार कामत, सिंघेश्वर भंडारी, दिनेश सिंह, चंद्रशेखर, बबिता कुमारी, मुमताज़, उमेश जानदार, वीणा कुमारी, जिबछी कुमारी, इंद्रकला कुमारी आदि ने भी अपने विचार रखे।
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017
मधुबनी : प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया धरना प्रदर्शन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें