रूस के लोग ही मेरे उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे : पुतिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

रूस के लोग ही मेरे उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे : पुतिन

putin-said-people-of-russia-decise-russian-leader
मास्को,20 अप्रैल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने आज कहा कि केवल रूस की जनता ही निर्वाचन प्रकिया के जरिए इस बात को तय करेगी कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा । गौरतलब है कि रूस में अगले वर्ष मार्च में राष्ट्रपति चुनाव होंगे और श्री पुतिन ने यह नहीं स्पष्ट किया है कि वह इन चुनावों में हिस्सा लेंगे या नहीं । यह माना जा रहा है कि वह अपने चौथे कार्यकाल के लिए इन चुनावों में हिस्सा ले सकते हैं । श्री पुतिन ने क्रेमलिन की एक बैठक में कहा,“ केवल रूसी जनता ही चुनाव प्रक्रिया के जरिए राष्ट्रपति के उत्तराधिकारी का चुनाव करेगी और किसी अन्य की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: