अमेठी 08 अप्रैल, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मन में किसानों के प्रति यदि थोड़ा भी दर्द है तो सम्राट साइकिल की जमीन किसानों को वापस करें। श्रीमती ईरानी आज जीत का जश्न मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी गढ़ अमेठी पहुंची और कांग्रेस उपाध्यक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी के मन में अमेठी के किसानों के लिए थोड़ा भी दर्द हो तो सम्राट साइकिल की जमीन किसानों को वापस करें। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी हमलावर हुईं और उन्होंने कहा कि जो अपनों का सम्मान नहीं कर सकते उनसे किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं होती कि वे दूसरों के निर्णयों अथवा कार्यशैली का सम्मान करेंगे। अमेठी में पत्रकारों से बातचीत में श्रीमती ईरानी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार अमेठी की पांच सीटों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने चार सीटो पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भाजपा सरकार ने अमेठी में खाद की रैक उतारी। गांधी परिवार की वजह से जो फैक्ट्री 20 साल से नहीं चली वह अगले दो महीने के भीतर चालू हो जायेगी। उन्होंने सवाल किया के गांधी परिवार की चार पीढियों ने अमेठी को क्या दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले यहां की जब चर्चा होती थी तो लोगों को एक भ्रम था कि अमेठी स्वर्ग की तरह होगी, लेकिन यहां की तस्वीर दूसरी ही कहानी बयां कर रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही 2014 से अब तक यहां ढाई करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाये गए। हारने के बाद भी मैंने संकल्प लिया था कि भारत सरकार की कई योजनाएं हम अमेठी में लाएंगे। अब समय आ गया है और 2019 में अमेठी में कमल खिलेगा।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
सम्राट साइकिल की जमीन किसानों को वापस करें राहुल : स्मृति ईरानी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें