सम्राट साइकिल की जमीन किसानों को वापस करें राहुल : स्मृति ईरानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 अप्रैल 2017

सम्राट साइकिल की जमीन किसानों को वापस करें राहुल : स्मृति ईरानी

rahul-should-return-farmer-land-smriti-irania
अमेठी 08 अप्रैल, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मन में किसानों के प्रति यदि थोड़ा भी दर्द है तो सम्राट साइकिल की जमीन किसानों को वापस करें। श्रीमती ईरानी आज जीत का जश्न मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी गढ़ अमेठी पहुंची और कांग्रेस उपाध्यक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी के मन में अमेठी के किसानों के लिए थोड़ा भी दर्द हो तो सम्राट साइकिल की जमीन किसानों को वापस करें। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी हमलावर हुईं और उन्होंने कहा कि जो अपनों का सम्मान नहीं कर सकते उनसे किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं होती कि वे दूसरों के निर्णयों अथवा कार्यशैली का सम्मान करेंगे। अमेठी में पत्रकारों से बातचीत में श्रीमती ईरानी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार अमेठी की पांच सीटों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने चार सीटो पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भाजपा सरकार ने अमेठी में खाद की रैक उतारी। गांधी परिवार की वजह से जो फैक्ट्री 20 साल से नहीं चली वह अगले दो महीने के भीतर चालू हो जायेगी। उन्होंने सवाल किया के गांधी परिवार की चार पीढियों ने अमेठी को क्या दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले यहां की जब चर्चा होती थी तो लोगों को एक भ्रम था कि अमेठी स्वर्ग की तरह होगी, लेकिन यहां की तस्वीर दूसरी ही कहानी बयां कर रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही 2014 से अब तक यहां ढाई करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाये गए। हारने के बाद भी मैंने संकल्प लिया था कि भारत सरकार की कई योजनाएं हम अमेठी में लाएंगे। अब समय आ गया है और 2019 में अमेठी में कमल खिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: