राज्यरानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी: रेल मंत्री ने जांच के आदेश दिये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 अप्रैल 2017

राज्यरानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी: रेल मंत्री ने जांच के आदेश दिये

rajarani-express-derailed-railway-minister-inquiry-ordered
नयी दिल्ली.15 अप्रैल, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उत्तर प्रदेश में रामपुर के निकट राज्य रानी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने की घटना के आज जांच के आदेश दिये। श्री प्रभु ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तीव्र गति से राहत एवं बचाव अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। रेल मंत्री ने ट्वीटर पर कहा,“ इस हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये है और यदि कोई लापरवाही हुई है तो इसके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर बनाये हुए है। वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया है।” मेरठ से लखनऊ आ रही सुपरफास्ट राज्यरानी एक्सप्रेस आज सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर पटरी से उतर गयी थी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: