नयी दिल्ली.15 अप्रैल, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उत्तर प्रदेश में रामपुर के निकट राज्य रानी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने की घटना के आज जांच के आदेश दिये। श्री प्रभु ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तीव्र गति से राहत एवं बचाव अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। रेल मंत्री ने ट्वीटर पर कहा,“ इस हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये है और यदि कोई लापरवाही हुई है तो इसके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर बनाये हुए है। वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया है।” मेरठ से लखनऊ आ रही सुपरफास्ट राज्यरानी एक्सप्रेस आज सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर पटरी से उतर गयी थी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)