व्यापार : रुपया 11 पैसे टूटा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

व्यापार : रुपया 11 पैसे टूटा

rupees-down-11-paise
मुंबई 18 अप्रैल, वैश्विक स्तर पर डॉलर के कमजोर पड़ने के बावजूद बैंको और तेल निर्यातकों की डॉलर लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार दूसरे दिन 11 पैसे फिसलकर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 64.63 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। भारतीय मुद्रा गत दिवस 11 पैसे टूटकर 64.52 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। रुपये की शुरुआत मजबूत रही। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती तेजी से बल पाकर यह तीन पैसे चढ़कर 64.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 64.47 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चत स्तर पर पहुँच गया। लेकिन, बाद में शेयर बाजार के गिरावट में बंद होने से रुपये पर दबाव बढ़ा और यह 64.63 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। इसी स्तर पर यह बंद भी हुआ। यह 12 अप्रैल के बाद रुपया का न्यूनतम बंद भाव है। कारोबारियों ने बताया कि एक तरफ दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपये को बल मिल रहा था तो दूसरी ओर शेयर बाजार की गिरावट और बैंकों की डॉलर लिवाली ने इस पर दबाव बनाया। यदि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डॉलर कमजोर नहीं पड़ता तो रुपया और टूट सकता था।

कोई टिप्पणी नहीं: