सिंधू और मारिन में होगा हाईवोल्टेज क्वार्टरफाइनल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

सिंधू और मारिन में होगा हाईवोल्टेज क्वार्टरफाइनल

sindhu-will-take-marin
सिंगापुर, 13 अप्रैल, ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने लगातार दूसरे मैच में तीन गेमों में कड़ा संघर्ष करते हुये जीत हासिल की और सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां अब उनके सामने ओलंपिक स्वर्ण विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन की चुनौती होगी। पांचवीं वरीयता प्राप्त और विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 27वें नंबर की इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी को एक घंटे तक चले मुकाबले में 19-21  21-17  21-8 से हराया। सिंधू को अब क्वार्टरफाइनल में चौथी सीड मारिन की चुनौती झेलनी पड़ेगी। मारिन ने ताइपे की चिया सिन ली को 27 मिनट में 21-7 ,21-11 से पीटा। सिंधू ने इस महीने दो अप्रैल को मारिन को दिल्ली में पराजित कर पहली बार इंडिया ओपन का खिताब जीता था। सिंधू गत वर्ष रियो ओलंपिक के फाइनल में मारिन से पराजित हुयी थीं। सिंगापुर ओपन में सिंधू को पहले राउंड का मुकाबला जीतने के लिये भी तीन गेम तक पसीना बहाना पड़ा था और दूसरा राउंड भी तीन गेम तक चला। इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने सिंधू से पहला गेम 19-19 की बराबरी के बाद लगातार दो अंक लेकर 21-19 से जीत लिया।


इंडिया ओपन चैंपियन सिंधू ने दूसरे गेम में 7-7 से बराबरी करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अंक बटोरते हुये यह गेम 21-17 पर समाप्त किया। निर्णायक गेम में तो सिंधू का गेम अपने चरम पर था और उन्होंने फित्रियानी को कोर्ट पर हर कोने में छकाते हुये 21-8 से गेम तथा मैच समाप्त कर दिया। सिंधू ने इस जीत के साथ फित्रियानी के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 2-0 कर लिया है। सिंधू के साथ बी साई प्रणीत और मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी तथा अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली। विश्व में 30वीं रैंकिंग के खिलाड़ी प्रणीत ने गैर वरीय खिलाड़ी चीन के कियाओ बिन को एक घंटे 12 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 21-15 21-23 21-16 से हराया। विश्व के 23वीं रैंकिंग के चीनी खिलाड़ी के खिलाफ प्रणीत की यह करियर में पहली जीत है। प्रणीत के सामने अब अंतिम आठ में आठवीं सीड थाईलैंड के तानोंगसाक साएनसोमबूनसुक की चुनौती रहेगी। विश्व में 11वीं रैंकिंग के थाई खिलाड़ी का भारतीय शटलर के खिलाफ 2-0 का एकतरफा रिकार्ड है। मिश्रित युगल के मैच में सुमित और पोनप्पा की गैर वरीय जोड़ी ने कोरिया के जे हॉन किम और ली सो ही की जोड़ी को 54 मिनट में 17-21 21-17 21-16 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।


इंडिया ओपन चैंपियन सिंधू ने दूसरे गेम में 7-7 से बराबरी करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अंक बटोरते हुये यह गेम 21-17 पर समाप्त किया। निर्णायक गेम में तो सिंधू का गेम अपने चरम पर था और उन्होंने फित्रियानी को कोर्ट पर हर कोने में छकाते हुये 21-8 से गेम तथा मैच समाप्त कर दिया। सिंधू ने इस जीत के साथ फित्रियानी के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 2-0 कर लिया है। सिंधू के साथ बी साई प्रणीत,किदांबी श्रीकांत और मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी तथा अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली। हालांकि महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को जापानी जोड़ी मिसाकी मात्सुमोतो और अयाका ताकाहाशी की जोड़ी से 55 मिनट में 11-21, 21-19, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व में 30वीं रैंकिंग के खिलाड़ी प्रणीत ने गैर वरीय खिलाड़ी चीन के कियाओ बिन को एक घंटे 12 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 21-15 21-23 21-16 से हराया। विश्व के 23वीं रैंकिंग के चीनी खिलाड़ी के खिलाफ प्रणीत की यह करियर में पहली जीत है। प्रणीत के सामने अब अंतिम आठ में आठवीं सीड थाईलैंड के तानोंगसाक साएनसोमबूनसुक की चुनौती रहेगी। विश्व में 11वीं रैंकिंग के थाई खिलाड़ी का भारतीय शटलर के खिलाफ 2-0 का एकतरफा रिकार्ड है। श्रीकांत ने मैच में इंडोनेशियाई प्रतिद्वंद्वी मौलाना मुस्तफा एहसान को एक घंटे 21 मिनट में 18-21, 21-19, 22-20 से पराजित किया। मिश्रित युगल के मैच में सुमित और पोनप्पा की गैर वरीय जोड़ी ने कोरिया के जे हॉन किम और ली सो ही की जोड़ी को 54 मिनट में 17-21 21-17 21-16 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

कोई टिप्पणी नहीं: