वीजा कार्यक्रम में बदलाव के आदेश पर ट्रंप करेंगे हस्ताक्षर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

वीजा कार्यक्रम में बदलाव के आदेश पर ट्रंप करेंगे हस्ताक्षर

trump-to-seek-changes-in-visa-program-to-encourage-hiring-americans
वाशिंगटन, 18 अप्रैल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अत्यधिक कौशलयुक्त नौकरियों के लिए विदेशी कामगारों को मौका देने के लिए एक अस्थायी वीजा कार्यक्रम में परिवर्तन की सिफारिश करने के लिए आज एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। ट्रंप प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने संवाददाताओं से कहा कि संघीय अनुबंधों के तहत अमेरिकी उत्पादों की खरीद बढ़ाने के लिए सरकारी खरीद प्रक्रियाओं में बदलाव की मांग को लेकर ‘बाय अमेरिकन एंड हायर अमेरिकन’ का इस्तेमाल करेंगे। श्री ट्रम्प उपकरण निर्माता कंपनी स्नैप-ऑन इंक के विश्व मुख्यालय का दौरा करने के दौरान इस आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। यह आदेश ट्रम्प का अमेरिकी अप्रवास नीतियों को सुधारने और अमेरिकी उत्पादों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए अपने ‘अमेरिका फर्स्ट’ अभियान के तहत एक प्रयास है। चूंकि वह अपने राष्ट्रपति पद के 100 दिन के बेंचमार्क के पास हैं आैर उनके पास कोई बड़ी विधायी उपलब्धियां नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मदद करने के लिए इस तरह के कार्यकारी आदेश का प्रयोग किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: