उमा भारती ने नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 अप्रैल 2017

उमा भारती ने नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा की

uma-bharti-check-namami-gange-project-in-sahebganj
साहेबगंज 22 अप्रैल, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज नमामि गंगे परियोजना के तहत जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये । केन्द्रीय मंत्री ने यहां पहुंचने के बाद गंगा घाट का निरीक्षण किया और कहा कि यहां चल रहा निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी । उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना से गंगा किनारे बसे लोगों की आर्थिक स्थिति काफी सुधारेगी । सुश्री भारती ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और कन्हैया स्थान में पूजा अर्चना की । बाद में मंदिर परिसर में ही सुश्री भारती ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक यू.पी.सिंह, सूडा के निदेशक राजेश शर्मा और साहेबगंज के उपायुक्त शैलेश कुमार चौरसिया के साथ समीक्षा बैठक की । उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया । केन्द्रीय मंत्री ने राजमहल प्रखंड के देधगामा गांव में वृक्षारोपण की भी शुरूआत की । इस मौके पर उन्होंने लोगों से वृक्ष को अपने बच्चों की तरह देखभाल करने की अपील करते हुए कहा कि वृक्षों से सिर्फ फल ही नहीं मिलता बल्कि इससे भूगर्भ जलस्तर को बनाये रखने में मदद मिलती है । 

कोई टिप्पणी नहीं: