सीरिया में राजनीतिक समाधान के पक्ष में अमेरिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 12 अप्रैल 2017

सीरिया में राजनीतिक समाधान के पक्ष में अमेरिका

usa-in-favour-of-political-solution-in-syria
वाशिंगटन, 12 अप्रैल, अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन सीरिया में राजनीतिक समाधान के पक्ष में है लेकिन इस काम में राष्ट्रपति बशर अल असद की भूमिका स्वीकार्य नहीं है। अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से जारी एक प्रतिलिपि में ट्रम्प प्रशासन के द्वारा पहली बार सीरियाई संकट से निपटने के लिए विस्तृत योजना बतायी गयी है। इसके अलावा सीरिया के मुद्दे पर विवाद के बावजूद रूस के साथ संबंधों को बेहतर रखने के बारे में बताया गया है। प्रतिलिपि में विदेश मंत्री के हवाले से कहा गया है कि श्री टिलरसन ने इटली के लुक्का में संवाददाताओं से कहा ''अमेरिका, सीरिया को एकीकृत करने के पक्ष में है जहां, यहां के लोगों का हो शासन, लेकिन इसके वर्तमान नेता के बिना। '' श्री टिलरसन ने कहा ''अब यह साफ हो गया है कि असद परिवार का अंतिम समय आने वाला है लेकिन सवाल है कि इसका खातमा कैसे होगा। असद का खातमा अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होगा। इसलिए हम लोग इसके समाधान का प्रस्ताव बना रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि असद शासन की कोई भूमिका नहीं होगी। '' उन्होंने रूस की सरकार को भी सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इसका एहसास होना चाहिए कि बशर अल असद के रूप में एक अविश्वसनीय सहयोगी है। गौरतलब है कि अमेरिकी सेना ने 59 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें सीरिया में उस निशाने पर दागी जहां से हाल में रासायनिक हमला किया गया था। रासायनिक हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने असद शासन को बर्बर और हमले के लिए जिम्मेदार मानते हुए पहली बार सीरिया में सीधी कार्रवाई की गयी। व्हाइट हाउस में आने के बाद से यह ट्रंप का पहला सबसे बड़ा सैन्य कार्रवाई का फैसला है।

कोई टिप्पणी नहीं: