नालंदा में बस में लगी आग से 10 की मौत, 18 झुलसे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 26 मई 2017

नालंदा में बस में लगी आग से 10 की मौत, 18 झुलसे

10-dead-18-injured-in-bus-fire-in-nalanda
बिहारशरीफ 25 मई, बिहार में नालंदा जिले के हरनौत थाना के हरनौत मोड़ के समीप आज एक बस में आग लग जाने से 10 लोगों की झुलसकर मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गये। नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि करते हुये यहां बताया कि इस भीषण दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 अन्य झुलस गये हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर है। घायलों को हरनौत, कल्याण बिगहा और बिहारशरीफ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलाें में अधिकांश हरनौत के आस-पास के इलाके के रहने वाले हैं। श्री आशीष ने बताया कि पटना से शेखपुरा जा रही निजी बस में 48 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि बस के केबिन में ज्वलनशील केमिकल रखा हुआ था और संभवत: इसी कारण से आग लगी है। उन्होंने बताया कि बस का मुख्य दरवाजा बंद होने के कारण भी इस दुर्घटना में इतनी संख्या में लोग हताहत हुये हैं। हालांकि आग लगने के कारण मची अफरा-तफरी में कई लोगों ने खिड़की और आपातकालीन दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच स्थानीय लोगों ने अपने सीमित संसाधनों से आग बुझाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद बस में लगी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।

कोई टिप्पणी नहीं: