बिहारशरीफ 25 मई, बिहार में नालंदा जिले के हरनौत थाना के हरनौत मोड़ के समीप आज एक बस में आग लग जाने से 10 लोगों की झुलसकर मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गये। नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि करते हुये यहां बताया कि इस भीषण दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 अन्य झुलस गये हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर है। घायलों को हरनौत, कल्याण बिगहा और बिहारशरीफ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलाें में अधिकांश हरनौत के आस-पास के इलाके के रहने वाले हैं। श्री आशीष ने बताया कि पटना से शेखपुरा जा रही निजी बस में 48 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि बस के केबिन में ज्वलनशील केमिकल रखा हुआ था और संभवत: इसी कारण से आग लगी है। उन्होंने बताया कि बस का मुख्य दरवाजा बंद होने के कारण भी इस दुर्घटना में इतनी संख्या में लोग हताहत हुये हैं। हालांकि आग लगने के कारण मची अफरा-तफरी में कई लोगों ने खिड़की और आपातकालीन दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच स्थानीय लोगों ने अपने सीमित संसाधनों से आग बुझाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद बस में लगी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।
शुक्रवार, 26 मई 2017
नालंदा में बस में लगी आग से 10 की मौत, 18 झुलसे
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें