जाधव के लिए भारत का प्रयास भटकाव की रणनीति : पाक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 मई 2017

जाधव के लिए भारत का प्रयास भटकाव की रणनीति : पाक

Indias-struggle-for-jadhav-is-strategy-of-deviation
इस्लामाबाद 10 मई,  भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा रोके जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने कहा है कि भारत का यह कदम भटकाव वाली रणनीति है। श्री आसिफ ने आज ट्विट किया,“भारत ने पाकिस्तान में अपनी ओर से प्रायोजित आतंकवाद से ध्यान हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को पत्र लिखा है। कुलभूषण को देश की सुरक्षा के विरूद्ध सजा सुनाई गई थी।” पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने श्री जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी जिस पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कल रोक लगा दी थी। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इस संबंध में भारत के आवेदन पर अंतिम निर्णय होने तक पाकिस्तान को उसकी सैन्य अदालत का आदेश लागू नहीं करने का आदेश दिया था। इस बारे में न्यायालय ने पाकिस्तान को सूचित कर दिया है। श्री जाधव को गत वर्ष पाकिस्तानी एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था और उन्हें जासूसी के अारोपों में फांसी की सजा सुनाई गई थी। भारत ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को बताया कि जाधव के विरूद्ध पाकिस्तानी सैन्य अदालत की कार्रवाई वियना समझौते और मानवाधिकार का खुला उल्लंघन है।  



कोई टिप्पणी नहीं: