कपिल की आड़ न ले भाजपा,हिम्मत है तो सामने आये : अाप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 मई 2017

कपिल की आड़ न ले भाजपा,हिम्मत है तो सामने आये : अाप

aap-to-stop-hiding-behind-kapil-mishra-come-tight-us-in-the-open
नयी दिल्ली,14 मई, आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को खुली चुनौती देते हुए आज कहा कि वह पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की आड़ लेकर वार करने की बजाए सामने आकर उसका मुकाबला करे। आप प्रवक्ता संजय सिंह ने पार्टी से निष्कासित एवं बर्खास्त मंत्री श्री मिश्रा के संवाददाता सम्मेलन के तुरंत बाद उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा आप के पूर्व नेता की आड़ लेकर श्री केजरीवाल की छवि खराब करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा,“ सबूत बताकर फर्जी कागजात हवा में लहराने से काम नहीं बनेगा, हिम्मत है तो सामने आकर मुकाबल करें।’’ श्री सिंह ने कहा कि पिछले ढ़ाई साल से भाजपा आप के बारे में दो करोड़ रूपए के चंदे का मामला उठा रही है। अब श्री मिश्रा भी वही बात दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी ताकतवर केन्द्र सरकार है तो चंदे के पक्के सबूत अपने दम पर क्यों नहीं जुटा पा रही, वह श्री मिश्रा जैसों की आड़ क्यों ले रही है। आप प्रवक्ता ने पार्टी पर फर्जीवाड़ा कर चंदा जुटाए जाने के सबूत के तौर पर बिना नाम और तारीख वाले चेक श्री मिश्रा द्वारा मीडियाकर्मियों को दिखाए जाने के जवाब में भाजपा के नाम का ऐसा ही 70 करोड़ रुपए का चेक दिखाया आैर कहा,“ इस तरह के फर्जी चेक कई सारे लाकर लोगों को दिखा सकता हूं । किसने चेक लिखा, किसको दिया कुछ पता नहीं। ऐसे चेक दिखाकर मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं। पार्टी की मान्यता रद्द करने की कोशिश हो रही है। कपिल की इस हरकत ने पूरे प्रकरण को कामेडी सर्कस बना दिया है।” उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में मौजूद एक व्यक्ति नील को भाजपा का कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि यह इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि पूरी साजिश भाजपा के इशारे पर हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: