मधुबनी : अखिल भारतीय विधार्थी द्वारा मुख्यमंत्री नितिश कुमार का पुतला दहन| - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 31 मई 2017

मधुबनी : अखिल भारतीय विधार्थी द्वारा मुख्यमंत्री नितिश कुमार का पुतला दहन|

abvp-protest-madhubani
मधुबनी : आज 31 मई को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकताओ के साथ अशोक कुशवाहा जिला संयोजक अखिल भारतीय विधार्थी मधुबनी के द्वारा इंटर के रिजल्ट मे गरबरी होने,8लाख छात्रोंफेल हुआ है जो कि काॅपी चेक करने के लिए प्राथमिक विधालयो के शिक्षक को लगाया गया,जिसका नतिजा ये हुआ है जिससे कई छात्रों की आगे की सपना टुट चुकी है जिसका जिम्मेदार मुख्यमंत्री को ठहराया . 25मई को अपहरन हुई नैन्सी कुमारी जो 28मई को नदि किनारे मिला जो 7वी कक्षा की छात्राथी जिसके साथ काफी अन्याय हुआ है बताते हुए कहे कि मासूम नैन्सी छात्रा कि कातिल आरोपी पवन झा और लालू झा पकङा गया है उसे फांसी दिलाने की मांग की है और कहै अगर नैन्सी मासूम छात्रा के साथ उचित न्याय नही मिला तो अखिल भारतीय विधार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी और करेगी भी उपस्थित अशोक कुशवाहा पवन पांडे गोपाल झा पंकज कुमार रजनीश कुमार और अन्य कार्यकर्ता मिलकर आक्रोश पूर्वक मधुबनी रेलवे स्टेशन के पास बीच चौराहे पर मुख्यमंत्री नितिश कुमार का पुतला दहन किया उनके प्रशासनिक व्यवस्था को भी विफल बताया|

कोई टिप्पणी नहीं: