मधुबनी : अचानक शराब तस्करॉ के विरुद्ध पुलिस की छापेमारी तेज । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मई 2017

मधुबनी : अचानक शराब तस्करॉ के विरुद्ध पुलिस की छापेमारी तेज ।

  • तस्करॉ की अब खैर नहीँ । शराब के साथ कई जगह डबोचे गये शराब तस्कर एवं पियक्कड़

action-against-alcohal-distribution-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह) पुलिस  कप्तान दीपक बरनवाल के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि शराबबंदी कानून को सभी थानाध्यक्ष सख्ती से पालन करें । जिन थानाध्यक्षों के निगरानी में शराब का करोबार होता हुआ मिलेगा उनपर सख्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी । जिसके बाद से शराब माफियाओं के रातो की नींद और दिन का चैन उर गये है । बता दे कि पुलिस के त्वरित कार्यवाई में , दो दिन के अंदर कई थानों के  छापेमारी में 426 बोतल शराब एवं 25 लीटर अर्धनीर्मीत महुआ शराब के साथ दो नाबालिग सहित दर्जनों  तस्कर की गिरफ्तारी हो चुकी है । जिला पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल के अनुसार गिरफ्तारी की संख्या में और वृध्दि हो सकती है । तस्करो पर कार्यवाई की शुरुआत जयनगर से हुआ । जहाँ पुलिस ने निबंधन कार्यालय के नज़दीक एक लकड़ी की दुकान में छापा मारकर 26 बोतल नेपाली शराब के साथ पूनम देवी एवं नथुनी कामत को गिरफ्तार किया । वहीँ टाउन क्लब मैदान के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकल के साथ एक शराबी को धर दबोचा । इसी के तहत राजनगर भट्टी चौक से राजनगर थाना पुलिस के गश्त दल द्वारा तीन बंडल 375 एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया । वहीँ  फूलपरास से डीएसपी ऊमेश्वर चौधरी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 26 लीटर शराब सहित पाँच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया । इस छापेमारी में एक ऑटो को भी जप्त किया गया है । फूलपरास में ही पुलिस के द्वारा हनुमान नगर गाँव के महेंद्र यादव को 10 बोतल नेपाली शराब , नरहीया के प्रमोद कुमार को 5 बोतल नेपाली शराब के साथ , वहीँ ब्रहम्पूरा गाँव के दुखण यादव एवं शिव कुमार यादव से 14 बोतल विदेशी एवं नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया । वहीँ लोकहा से 104 बोतल नेपाली एवं विदेशी शराब के साथ लक्ष्मीपूर निवासी राज नारायण गुप्ता एवं बिनोद कुमार को गिरफ्तार किया । इसी क्रम में खुटौना थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल द्वारा हुड्डा कमलपूर गाँव में छापेमारी राम प्रकाश सहनी के घर से अवैध निर्मित 26 लीटर शराब एवं शराब बनाने वाली उपकरण बरामद हुआ । लालमनिया थाना क्षेत्र के बारापट्टी गॉव में रात्रि के छापेमारी में गुप्त सूचना के आधार पर 60 बोतल नेपाल निर्मित शराब के साथ मिथिलेेश कुमार पिता किशोरी महतो  ,उम्र-14 वर्ष , राजेश कुमार ,उम-12वर्ष के दो नाबालिग को गिरफ्तार किया । पुलिस कप्तान ने बताया कि किसी भी इलाके से शराब के बरामद होने पर पुलिस अब कारोबारी समेत उसके सप्लायर , कूरियर एवं खरीददारों पर भी कार्यवाई करेगी । मधुबनी से दिनेश सिंह की रिपोर्ट ॥

कोई टिप्पणी नहीं: